Rajasthan History Book: राजस्थान सरकार ने बैन की 11वीं-12वीं की ये बुक, इतिहास की इस किताब को बताया जहर

Rajasthan History Book: राजस्थान में इतिहास विषय की एक किताब को सरकार ने बैन कर दिया है, सरकार ने आरोप लगाया है कि किताब में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी नेताओं का बखान किया गया है.

Rajasthan History Book: राजस्थान में इतिहास विषय की एक किताब को सरकार ने बैन कर दिया है, सरकार ने आरोप लगाया है कि किताब में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी नेताओं का बखान किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Rajasthan Govt Banned History book of Class 11th and 12th News in hindi

Madan Dilawar (ANI)

Rajasthan History Book: राजस्थान में स्कूल की एक किताब पर घमासान मचा हुआ है. राजस्थान सरकार ने उस बुक को बैन कर दिया है. ये राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं क्लास में अब तक चलती थी, जो करीब साढ़ें चार लाख छात्रों को पढ़ाई जा रही थी. किताब पर आरोप है कि इतिहास की इस पुस्तक 'आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत' में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस से जुड़े राजनेताओं का ही महिमामंडन किया गया है. भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं की अनदेखी की गई है.

Advertisment

Rajasthan History Book: खर्च सहन करने को तैयार है सरकार- शिक्षा मंत्री 

कहा जा रहा है कि किताब में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत तक की तस्वीरें छापी गई है. आरोप है कि किताब में बाबा साहब अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल तक को या तो जगह नहीं दी गई और अगर दी भी गई तो उन्हें दो-चार लाइनों में ही निपटा दिया गया. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस पर आपत्ति जताई है. इस किताब को उन्होंने तत्काल रूप से बैन कर दिया है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख विद्यार्थियों के लिए किताब छापने जो खर्च आएगा, उसे हम सहने के लिए तैयार हैं 

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में दोनों पायलट्स की मौत

Rajasthan History Book: जहर की तरह है ये किताब- मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमें खर्च की परवाह नहीं करना चाहिए. क्योंकि अगर मान लीजिए हजारों रुपये खर्च करके गलती से जहर खरीद लिया गया तो पैसे बचाने के लिए हम जहर तो नहीं पी सकते न. दिलावर ने इस किताब को जहर बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम बच्चों को गलत इतिहास नहीं पढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस किताब से होने वाली परीक्षा के नंबरों को रिजल्ट में नहीं जोड़ा जाता है, इसलिए किताब को बैन करने से छात्रों के भविष्य पर असर नहीं पड़ेगा. 

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत

Rajasthan History Book: जुबानी हमले और तेज होने की उम्मीद

किताब को लेकर राजस्थान में अब सियासी पारा बढ़ सकता है. भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी हमले बढ़ सकते हैं.

 

rajasthan Madan Dilawar Education Minister Madan Dilawar
      
Advertisment