Jhalawar School Tragedy: झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल का है. ग्रामीणों और टीचर्स की मदद से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है.
मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्चे पर करवाया जाएगा. हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
Jhalawar School Tragedy: सातवीं क्लास के बच्चे थे, अस्पताल-स्कूल में परिजनों की चीख-पुकार
ग्रामीणों का कहना है कि मलबे में दबे सभी बच्चे सातवीं क्लास के हैं. हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला और आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी स्कूल और अस्पताल पहुंच गए हैं. दोनों ही जगह परिजनों की चीख-पुकार मची हुई है.
Jhalawar School Tragedy: 11 बच्चों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था. इनमें से 11 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिस वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Jhalawar School Tragedy: बिल्डिंग पुरानी थी, बारिश के वजह से सीलन आ गई थी
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे का है. स्कूल शुरू हो गया था. बच्चे पढ़ रहे थे. ये स्कूल काफी ज्यादा पुराना हो गया था. पिछले दिनों इलाके में बहुत बारिश हुई, जिस वजह से स्कूल की बिल्डिंग में भयंकर सीलन आ गई थी. आज सुबह बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे. तभी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. इस वजह से हादसा होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही ग्रामीण कांप उठे.