/newsnation/media/media_files/2026/01/16/rajasthan-news-2026-01-16-17-43-33.jpg)
rajasthan news Photograph: (X)
Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के ग्राम रायपुर में अमर शहीद डालचंद गुर्जर की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह अत्यंत भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे. आयोजन में बड़ी संख्या में गांव वालों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहीद के परिजन मौजूद रहे. उन्होंने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.
लगे अमर शहीद के नारे
इस गौरवपूर्ण समारोह की शुरुआत शहीद डालचंद गुर्जर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. प्रतिमा अनावरण के साथ ही पूरे परिसर में 'अमर शहीद डालचंद गुर्जर अमर रहें' के नारों की गूंज सुनाई दी. उपस्थित लोगों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूत को नमन किया और उनके त्याग से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया.
गृह राज्य मंत्री बने मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि अमर शहीद डालचंद गुर्जर जैसे वीर जवानों की बदौलत ही आज भारत सुरक्षित है. राज्य सरकार शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान एवं कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा और समाजसेवा के मार्ग पर चलने को कहा.
शहीद डालचंद गुर्जर के जीवन पर डाला प्रकाश
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद डालचंद गुर्जर के जीवन, उनके साहस और देशभक्ति पर प्रकाश डाला. ग्रामवासियों ने कहा कि गांव में शहीद की प्रतिमा स्थापित होने से आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति जगेगी और बलिदान की प्रेरणा मिलेगी. यह प्रतिमा न केवल रायपुर गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का प्रतीक बनेगी.
भरतपुर जिले के ग्राम रायपुर में अमर शहीद श्री डालचंद गुर्जर की प्रतिमा का, अनावरण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म रहे। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर शहीद के बलिदान को स्मरण करते हुए, उपस्थित जनसमूह ने उन्हें… pic.twitter.com/UoFeJZCQe4
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) January 16, 2026
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिखाई गई
रायपुर ग्राम के इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. अंत में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीद डालचंद गुर्जर को याद किया.
शहीदों का सम्मान कर रही राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार द्वारा ऐसे आयोजन शहीदों के सम्मान और स्मरण का सशक्त उदाहरण बन रहे हैं, जिसने पूरे देश में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया है.
ये भी पढ़ें- Jaipur Army Day Parade 2026: 78वें सेना दिवस पर दिखा भारत का शौर्य, जयपुर में पहली बार आयोजित हुई आर्मी डे परेड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us