Indian Army Day: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, जानिए इसके पीछे का इतिहास

Indian Army Day: भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण को सम्मान देने के साथ आजाद भारत के पहले सेना प्रमुख की याद दिलाता है.

Indian Army Day: भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन सेना के शौर्य, बलिदान और समर्पण को सम्मान देने के साथ आजाद भारत के पहले सेना प्रमुख की याद दिलाता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Indian Army

Indian Army

Indian Army Day: भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं में गिनी जाती है. जवानों के साहस, समर्पण और बलिदान को सम्मान देने के लिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ जश्न का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के प्रति आभार जताने का अवसर भी है. इस दिन देशभर में परेड, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं.

Advertisment

क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?

सेना दिवस 15 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1949 में एक ऐतिहासिक बदलाव हुआ था. इस दिन जनरल के.एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल एफ.आर.आर. बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. इसके साथ ही वे आजाद भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने. बाद में उन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि भी दी गई. यह घटना भारतीय सेना के आत्मनिर्भर और राष्ट्रीय स्वरूप की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है.

भारतीय सेना का इतिहास

भारतीय सेना का इतिहास काफी पुराना है. इसकी जड़ें ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं से जुड़ी हैं, जो बाद में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और रियासती सेनाओं के रूप में जानी गईं. 1947 में आजादी के बाद भारतीय सेना को एक राष्ट्रीय सेना का दर्जा मिला. तब से लेकर आज तक सेना ने हर युद्ध, हर संकट और हर आपदा में देश की रक्षा की है.

दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना

भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स में इसे दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना माना गया है. भारत से आगे केवल अमेरिका, रूस और चीन हैं. सेना में 12 लाख से ज्यादा सक्रिय जवान हैं और यह आधुनिक हथियारों व तकनीक से लैस है. हाल के सैन्य अभियानों में इसकी क्षमता साफ नजर आई है.


सेना दिवस के मौके पर देश सैनिकों के बलिदान को याद करता है. यह दिन याद दिलाता है कि भारतीय सेना न सिर्फ सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि आपदा राहत और शांति मिशनों में भी अहम भूमिका निभाती है. हर भारतीय के लिए यह गर्व और सम्मान का दिन है.

यह भी पढ़ें- World Hindi Day: 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास, उद्देश्य और महत्व

Education News indian army day
Advertisment