World Hindi Day: 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास, उद्देश्य और महत्व

World Hindi Day: विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक पहचान दिलाना और उसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है.

World Hindi Day: विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक पहचान दिलाना और उसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Hindi Day

World Hindi Day: हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान और आत्मा है. हर साल 10 जनवरी को पूरी दुनिया में विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद हिंदी भाषा के महत्व को समझाना, उसे सम्मान देना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है. आज ही के दिन, 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसी ऐतिहासिक आयोजन की याद में 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया.

Advertisment

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर भारत और विदेशों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, भारतीय दूतावासों और सांस्कृतिक केंद्रों में हिंदी संगोष्ठियां, कवि सम्मेलन, भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इन आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को हिंदी से जोड़ना और इसकी उपयोगिता को बढ़ाना है.

विश्व हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी को केवल भारत तक सीमित न रखकर पूरी दुनिया में एक मजबूत और प्रभावशाली भाषा के रूप में स्थापित करना है. आपको बता दें कि हिंदी आज दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. भारत के अलावा नेपाल, फिजी, मॉरीशस, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो जैसे देशों में भी हिंदी बोली और समझी जाती है.

विश्व हिंदी दिवस का इतिहास

10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था. इस सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. इसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इस सम्मेलन ने हिंदी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई और विदेशों में बसे हिंदी प्रेमियों को एकजुट किया.

हालांकि पहला सम्मेलन 1975 में हुआ, लेकिन विश्व हिंदी दिवस को आधिकारिक रूप से मनाने की शुरुआत साल 2006 में हुई. तब प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने घोषणा की कि हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाएगा.

14 सितंबर और 10 जनवरी में अंतर

बता दें कि 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है, जब हिंदी को भारत की राजभाषा घोषित किया गया था. वहीं 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का प्रचार करना है. आज के डिजिटल युग में हिंदी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तेजी से आगे बढ़ रही है. यह दिन हमें अपनी भाषा पर गर्व करने और इसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है.

यह भी पढ़ें- 2026 में इन सेक्टर्स में निकल सकती हैं सबसे ज्यादा नौकरियां, अभी से शुरू कर दें तैयारी

Education News World Hindi Day
Advertisment