Jaipur Army Day Parade 2026: 78वें सेना दिवस पर दिखा भारत का शौर्य, जयपुर में पहली बार आयोजित हुई आर्मी डे परेड

Jaipur Army Day Parade 2026: भारतीय सेना के 78वें स्थापना दिवस पर जयपुर में पहली बार सिविल एरिया में भव्य आर्मी डे परेड आयोजित हुई. आम जनता के बीच हुई इस ऐतिहासिक परेड में सेना की आधुनिक ताकत और हथियारों का शानदार प्रदर्शन किया गया.

Jaipur Army Day Parade 2026: भारतीय सेना के 78वें स्थापना दिवस पर जयपुर में पहली बार सिविल एरिया में भव्य आर्मी डे परेड आयोजित हुई. आम जनता के बीच हुई इस ऐतिहासिक परेड में सेना की आधुनिक ताकत और हथियारों का शानदार प्रदर्शन किया गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
78th-army-day

Jaipur Army Day Parade 2026: आज का दिन गुलाबी नगरी जयपुर के लिए ऐतिहासिक बन गया है. भारतीय सेना के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर भव्य आर्मी डे परेड का आयोजन किया गया. यह परेड कई मायनों में खास रही, क्योंकि पहली बार सेना ने अपनी वार्षिक परेड किसी सैन्य छावनी में नहीं, बल्कि आम जनता के बीच एक सिविल एरिया में आयोजित की.

Advertisment

आम जनता के बीच आयोजित हुई परेड

यह आयोजन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है. दिल्ली के बाहर और कैंट क्षेत्र से बाहर हाईवे पर आयोजित इस परेड ने इतिहास रच दिया. करीब तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर परेड का आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए दोनों ओर सड़कों पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहे.

भारतीय सेना की दिखी ताकत

परेड में भारतीय सेना की आधुनिक ताकत का शानदार प्रदर्शन किया गया. ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए अत्याधुनिक हथियारों की झलक भी लोगों को देखने को मिली. ड्रोन शक्ति का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कॉम्बैट ड्रोन और ड्रोन जैमर सिस्टम शामिल रहे. ये वही सिस्टम हैं, जिनकी उपयोगिता सीमाओं की सुरक्षा में पहले भी देखी जा चुकी है.

आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन

इसके अलावा एएलएच, यूएलएच और एएल-70 जैसे आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया. सेना के विशेष प्रशिक्षित कुत्तों की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रही. इसमें भारतीय और विदेशी नस्ल के कुत्तों ने अपनी दक्षता दिखाई और बताया कि वे कठिन परिस्थितियों में सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकते हैं.

बेहद खास रहा आर्मी डे परेड

आसमान में उड़ते ग्लाइडर और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी ने पूरे माहौल को रोमांचक बना दिया. यह परेड इस बात का प्रतीक रही कि भारत की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र बेहद मजबूत है. सिविल एरिया में इस तरह का आयोजन यह संदेश देता है कि सेना और आम जनता के बीच मजबूत तालमेल है.

राजस्थान एक सीमावर्ती राज्य है और जयपुर में इस ऐतिहासिक परेड का आयोजन देश की सामरिक शक्ति और एकता का सशक्त प्रदर्शन बनकर सामने आया.

यह भी पढ़ें-Indian Army Day: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, जानिए इसके पीछे का इतिहास

national news Rajasthan News indian army day
Advertisment