Rajasthan News: नदी में नहाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से मौत, जयपुर और टोंक के युवक थे शामिल

Rajasthan News: बताया जा रहा है कि सभी युवक बनास नदी के किनारे घूमने और नहाने पहुंचे थे. सभी युवक जयपुर और टोंक जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Rajasthan News: बताया जा रहा है कि सभी युवक बनास नदी के किनारे घूमने और नहाने पहुंचे थे. सभी युवक जयपुर और टोंक जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Tonk Accident: राजस्थान के टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिकनिक मनाने गए 11 युवकों में से 8 की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी युवक बनास नदी के किनारे घूमने और नहाने पहुंचे थे. सभी युवक जयपुर और टोंक जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के अनुसार, जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र से 11 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए टोंक के बनास नदी इलाके में पहुंचे थे. दोपहर के समय सभी ने नहाने का फैसला किया, लेकिन पानी में उतरते ही यह खुशी का पल मातम में बदल गया. नहाने के दौरान अचानक कुछ युवक गहराई में चले गए और देखते ही देखते 8 युवक पानी में डूब गए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : नदी में नहाने गए 11 युवक डूबे, सात की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन तीन युवकों को बाहर निकाल लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अस्पताल में लाए गए आठ युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिला प्रशासन की टीम, एसडीएम और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया. युवकों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें: Tonk: समोसे में न‍िकला ब्‍लेड, दंग रह गया खाने वाला

परिवार के बीच मचा कोहराम

घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि सभी युवक आपस में अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ में घूमने जाया करते थे. फिलहाल,  प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. स्थानीय लोगों और बचे हुए युवकों से भी पूछताछ की जा रही है कि घटना के समय क्या हालात थे. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जिस गांव में दफनाए जाते थे शव, वहां पहली बार हुआ दाह संस्कार, चर्चा में है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: युवक का मजाक खुद पर ही पड़ गया भारी, आग में झुलसकर दर्दनाक मौत

Rajasthan News rajasthan news in hindi Tonk state news Rajasthan News hindi state News in Hindi
Advertisment