Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. वैशाली नगर थाना क्षेत्र के खुदनपुरी इलाके में 24 वर्षीय लोकेश कुमार जाटव की आग में झुलसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लोकेश ने मजाक-मजाक में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लाइटर जलाया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, लोकेश रविवार रात अपने ससुराल से लौटकर घर आया था. सोमवार को उसने परिवार वालों से मजाक करते हुए बाइक की डिग्गी में रखी पेट्रोल की बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. उसके हाथ में लाइटर था, जिससे वह परिजनों को धमकाने लगा. इसी दौरान गलती से लाइटर ऑन हो गया और उसके कपड़ों में आग लग गई.
मच गई चीख-पुकार
घटना के समय घर में मौजूद लोग लोकेश की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसे लोकेश को तुरंत सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लापरवाही और मजाक पड़ा भारी
पार्षद रिंकू ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से लोकेश की लापरवाही और मजाक की वजह से हुआ. उन्होंने बताया कि लोकेश की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है. इस दुखद घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामले पर पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि युवक खुद पेट्रोल और लाइटर लेकर आया था और उसने खुद ही आग लगाई. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अगर कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना लोकेश की पत्नी को भी दे दी गई है, जो अपनी बेटी के साथ ससुराल पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी, पुलिस ने गिरफ्तार कर करवाया मुंडन