Rajasthan: सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी, पुलिस ने गिरफ्तार कर करवाया मुंडन

Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक 25 हजार के बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा आरोपी को पकड़कर उसका मुंडन भी करवाया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dholpur robber arrested

representational image Photograph: (social)

Rajasthan Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश हंसराम उर्फ हंसा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिले के बाड़ी क्षेत्र से पकड़ा गया है, जो कि लंब समय से फरार चल रहा था. यह गिरफ्तारी सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में हुई है. पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी हंसराम उर्फ हंसा को आम के बागों से गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन और बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई.

Advertisment

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

थानाधिकारी अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल रेलवे फाटक के पास पहुंचे थे. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. एक बदमाश ने कट्टे की बट से व्यापारी के सिर पर वार किया, जिससे वह बाइक से गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और उनका बैग लूटकर फरार हो गए.

CCTV में कैद हुई थी वारदात

लूटे गए बैग में करीब पांच लाख रुपये नकद, लगभग 600 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी मौजूद थी. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी और मानव स्रोतों के जरिए जांच शुरू की.

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बाड़ी रिंग रोड स्थित आम के बागों में छापेमारी कर आरोपी हंसराम को धरदबोचा. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के बाद बदमाश का मुंडन

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका पहले मुंडन कराया और फिर उसे मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस लूट की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में गहराई से जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ी सतर्कता, पाक सिम कार्ड्स पर रोक, ड्रोन अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें: Rajasthan Blackouts: राजस्थान में ब्लैकआउट खत्म, फिर से खुले स्कूल, लौट रही बाजार में रौनक

rajasthan Rajasthan News Dholpur rajasthan dholpur news Dholpur News rajasthan crime news state news state News in Hindi
      
Advertisment