Rajasthan Crime News: पत्नी की बेवफाई से चढ़ा पति का पारा, गुस्से में काट डाले लवर के दोनों कान

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता लग जाता है और वह गुस्से में लवर के दोनों कान काट डालता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jodhpur husband chopped wifes lover ears

Representational Image Photograph: (Social)

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के लवर पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस वारदात में प्रेमी के बड़ी बेदर्दी से दोनों कान काट दिए गए. पूरा मामला बोरानाडा थाना इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.  

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान रमेश बिश्नोई के रूप में हुई है, जो कि पेशे से ट्रक चालक है. बताया जा रहा है कि रमेश का बोरानाडा थाना इलाके में रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बारे में महिला के पति को जानकारी मिली तो वह आग-बबूला हो गया और उसने रमेश से बदला लेने की ठानी.

रात 2 बजे हुआ हमला

घटना देर रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. रमेश जब जोधपुर में शक्कर लेकर एक फैक्ट्री में पहुंचा, तभी कार में सवार होकर आए आरोपी और उसके दो साथियों ने उस पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पहले रमेश को घेरकर उसके ऊपर गोलियां चलाईं और फिर उसे पकड़कर धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट दिए.

खून से लथपथ अस्पताल में भर्ती

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि रमेश लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर रमेश को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ब्यावर में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत तीन की मौके पर मौत, 7 घायल

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बोरानाडा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Gas Leaked: अजमेर में दर्दनाक हादसा, कंपनी में गैस के रिसाव के चलते एक की मौत, कई लोग गंभीर

यह भी पढ़ें: Rajasthan : पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला, दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दी डेड बॉडी

state News in Hindi state news rajasthan news in hindi latest rajasthan news in hindi Rajasthan News Jodhpur News jodhpur news hindi jodhpur crime news
      
Advertisment