Rajasthan Road Accident: राजस्थान के ब्यावर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई और 7 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी के अंदर एक परिवार के 10 सदस्य मौजूद थे जो कि एक मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे.
ऐसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, एसयूवी में एक ही परिवार के 10 सदस्य सवार थे, जो एक मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी ब्यावर के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी तेज रफ्तार में पलट गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन कई बार सड़क पर लुढ़का और उसमें सवार लोग इधर-उधर गिर गए.
ये है मृतकों की पहचान
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पुखराज कुमावत (42), उनकी पत्नी पूजा (38) और छह वर्षीय बेटे यश्मित के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक ने सड़क पर अचानक आए जानवर से बचने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं चालक नशे में तो नहीं था या गाड़ी में किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई.
परिवार में पसरा मातम
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. परिवारजन अस्पताल पहुंचकर अपनों का हाल जानने में लगे हुए हैं. स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan : पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला, दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दी डेड बॉडी