Rajasthan : पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला, दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दी डेड बॉडी

Rajasthan : बच्चों की माँ अनीता यादव ने बताया कि घर में मामूली झगड़ा चल रहा था. इसी बीच पति अशोक कुमार यादव ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की. फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया.

Rajasthan : बच्चों की माँ अनीता यादव ने बताया कि घर में मामूली झगड़ा चल रहा था. इसी बीच पति अशोक कुमार यादव ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की. फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Rajasthan murder case

Rajasthan murder case Photograph: (Social Media)

 Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में एक पिता ने 5 महीने की जुड़वा बेटियों को उनकी मां के सामने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. हत्या के बाद दोनों बेटियों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए.सूचना मिलने पर पुलिस ने गड्ढा खोदकर दोनों के शव निकाले. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सीकर के नीमकाथाना इलाके का है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Small Savings Schemes : क्या बढ़ गई सुकन्या, पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरें? ये रहा जवाब

पत्नी से हुआ था झगड़ा

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और FSL टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल को सील कर दिया. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिए. मामले की जांच जारी है. बच्चों की माँ अनीता यादव ने बताया कि घर में मामूली झगड़ा चल रहा था. इसी बीच पति अशोक कुमार यादव ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की. फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया. घायल बच्चियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पति और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया. जहां बच्चियों को दफनाया, उसके ऊपर पत्थर और झाड़ियां रख दी.

यह खबर भी पढ़ें- Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया

दोनों बच्चियों की मौत गई

दंपती के 5 साल की बेटी भी है. 4 नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ. तभी से ही घर में विवाद चल रहा था. अशोक और उसके परिवार के सदस्य बेटा चाहते थे.हत्या के दिन भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों बेटियों के पैर पकड़े और फर्श पर पटक दिया. दोनों बच्चियों की मौत गई.

Rajasthan News rajasthan news in hindi Rajasthan news today Rajasthan News hindi Rajasthan News Updates
Advertisment