Small Savings Schemes : खत्म होते मार्च के साथ ही स्मॉल सेविंग स्कीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ऐसे में अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. सरकार ने स्मॉल सेविंग पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. ऐसा लगातार 5वीं बार है, जब स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में सरकार ने बदलाव न करने का फैसला लिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि एक अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 को खत्म होने वाली तिमाही में अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए पिछली बार कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया था. एक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है.
यह खबर भी पढ़ें- Matru Vandana Yojana : दिल्ली में किन गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 21,000 रुपए? जानें पूरी प्रक्रिया
यहां देखें ब्याज दरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कुल जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है. जबकि 3 साल की सावधि पर दर मौजूदा तिमाही में 7.1 प्रतिशत पर जारी रहेगी. पीपीएफ और पोस्ट ऑफिस बचत जमा योजनाओं की बात करें तो ब्याज दरें भी अगली तिमाही के लिए क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत बरकरार रखी गई हैं. अब बात करतें हैं किसान विकास पत्र की. इस पर ब्याज दर पहले की तरह ही 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों में मैच्योर होगा. इस क्रम में राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र पर ब्याज दर अप्रैल-जून 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत बनी रहेगी.