Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर में गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया, जिसके चलते कंपनी के मालिक की मौत हो गई. इतना ही नहीं 40 से अधिक लोग बीमार बताए जा रहे हैं.
इसलिए हो गया हादसा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के गोदाम में रखे एक टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक हो गई. ये लीकेज इतना भीषण था कि कुछ ही सेकंड में गैस आसपास के रिहायशी इलाकों में फैल गई, जिससे घरों के अंदर मौजूद लोग प्रभावित हो गए. कई निवासियों को तो घुटन और आंखों में जलन का एहसास होने लगा, जिसके कारण 60 से अधिक लोगों को इलाज के लिए ब्यावर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ले भेजा गया.
रिसाव का पड़ा ऐसा असर
बता दें कि इस रिसाव का असर इतना खतरनाक था कि कई पालतू और आवारा पशुओं की भी मौत हो गई. वहीं मरने वाला व्यक्ति फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल था, जिसने रातभर गैस रिसाव को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन इसके प्रभाव से उसकी मौत हो गई. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अजमेर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची दमकल की टीमें
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, डीएम, एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों समेत दमकल टीमें पहुंच गईं. इसके बाद कड़ी मशक्कत से रात करीब 11 बजे गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया. फिलहाल, गैस का असर कम हो गया है, लेकिन निवासियों में अभी भी दहशत का माहौल है. अधिकारी रिसाव के कारणों की जांच करने में जुटे हुए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने मीडिया को बताया कि फैक्ट्री को सील करने समेत मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ब्यावर में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत तीन की मौके पर मौत, 7 घायल
यह भी पढ़ें: Rajasthan : पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला, दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दी डेड बॉडी