Jaipur: प्रॉपर्टी कारोबारी ने थाने के बाहर खुद किया आग के हवाले, धमकियों से था परेशान, ये है पूरा मामला

Jaipur: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और घायल राजेश शर्मा को पास के अस्पताल पहुंचाया.

Jaipur: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और घायल राजेश शर्मा को पास के अस्पताल पहुंचाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jaipur businessman set himself fire

demo image Photograph: (social)

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर थाने के बाहर एक प्रॉपर्टी कारोबारी ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. कारोबारी की पहचान राजेश शर्मा के रूप में हुई है, जो इस वक्त सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर का लगभग 50 फीसदी हिस्सा झुलस गया है और हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

Advertisment

लगातार मिल रही थी धमकियां

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और घायल राजेश शर्मा को पास के अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह आत्मघाती कदम उन्होंने एक अन्य प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश महेश्वरी की लगातार धमकियों और पैसों के विवाद के कारण उठाया है.

ये है आरोप

राजेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि कैलाश महेश्वरी उन्हें और उनके परिवार को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. उन्होंने बताया कि जब वह घर पर मौजूद नहीं होते, तो कैलाश उनके परिजनों को डराने-धमकाने आता था. राजेश ने इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई न होने के चलते वह बेहद निराश और मानसिक दबाव में आ गए थे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई

अस्पताल में जारी इलाज

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जयपुर पूर्व की डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर राजेश शर्मा का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कैलाश महेश्वरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि राजेश शर्मा को इस कदम तक पहुंचाने में और कौन-कौन जिम्मेदार हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: Jaipur: पायलट राजवीर पंचतत्व में विलीन, पत्नी कर्नल दीपिका ने दी अंतिम विदाई, देखने वालों के छलक पड़े आंसू

यह भी पढ़ें: Jaipur Crime News: जयपुर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, NGO की आड़ में हो रहा था खेल, गिरफ्तार

suicide case Rajasthan News hindi Rajasthan News Jaipur News Jaipur News Hindi
Advertisment