Jaipur: पायलट राजवीर पंचतत्व में विलीन, पत्नी कर्नल दीपिका ने दी अंतिम विदाई, देखने वालों के छलक पड़े आंसू

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान उनकी पत्नी नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान उनकी पत्नी नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pilot Rajveer singh chouhan funeral

Pilot Rajveer singh chouhan funeral Photograph: (ANI)

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह जयपुर स्थित उनके निवास पर लाया गया. जयपुर के चांदपोल स्थित मोक्षधाम में उनका दाह संस्कार किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. 

Advertisment

बुरी तरह जल चुका था शव

हादसे में राजवीर की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी, जिससे उनका चेहरा पहचानना संभव नहीं था. उनके बड़े भाई चंद्रवीर सिंह ने उनकी अंगूठी और घड़ी के जरिए पहचान की. डीएनए जांच के लिए दोनों भाइयों के सैंपल भी लिए गए हैं.

 

अंतिम यात्रा में पहुंचे मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

पायलट राजवीर सिंह की अंतिम यात्रा में राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. उन्होंने पायलट राजवीर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "पायलट राजवीर बहुत कम उम्र में हमसे विदा हो गए, लेकिन उनकी देशभक्ति और साहस हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी पत्नी भी सेना में कार्यरत हैं. उन्होंने जिस संकल्प और सम्मान के साथ अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है.'

सीएम भजनलाल ने भी जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि पायलट राजवीर की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

पायलट समेत 7 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि रविवार को ‘आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ का हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गौरीकुंड लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल थी. राजवीर सिंह चौहान अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. पूरे इलाके में उनके निधन से शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पंचतत्व में विलीन हुए पायलट सुमित सभरवाल, परिजनों की ने नम आंखों से किया विदा

यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: चारधाम यात्रा मार्ग पर बार-बार क्रैश हो रहे हेलिकॉप्टर, 2 महीने में हुए 5 हादसे

Jaipur kedarnath Rajyavardhan Singh Rathore state news Kedarnath helicopter crash State News Hindi Rajveer state News in Hindi
      
Advertisment