/newsnation/media/media_files/2025/06/17/iUSF3eqn7ftbla1nzh24.jpg)
sumit sabharwal death Photograph: (social)
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. चकाला के हिन्दू श्मशान घाट पर कैप्टन सभरवाल का अंतिम संस्कार किया गया. पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल पवई के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के पवई निवास स्थान जलवायु विहार लाया गया था.
12 जून को हुआ था हादसा
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद फ्लाइट मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयानक हादसे में फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई. केवल विश्वास कुमार रमेश नाम का एक व्यक्ति जो कि सीट 11A पर बैठा था वह इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच पाया.
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Maharashtra: Father of Captain Sumeet Sabharwal, Pushkaraj pays emotional tribute to his son outside their residence in Powai, Mumbai.
— ANI (@ANI) June 17, 2025
Captain Sabharwal was flying the ill-fated London-bound Air India flight that crashed soon after take off in… pic.twitter.com/NStRiMM6BY
नौकरी छोड़ना चाह रहे थे कैप्टन सुमित
कैप्टन सुमित सभरवाल एयर इंडिया के बेहद अनुभवी पायलटों में शामिल थे. उनके पास 8200 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था. वह पवई में अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि उनकी मां का दो साल पहले ही निधन हो गया था और उन्होंने अब तक शादी नहीं की थी. मां के निधन के बाद से वह अपने पिता की देखभाल अकेले कर रहे थे. इसी कारण वे जल्द ही नौकरी छोड़ने का मन भी बना रहे थे ताकि अपने पिता का पूरा ध्यान रख सकें.
नम आंखों से अंतिम विदाई देने पहुंचे परिजन
कैप्टन सुमित के साथ इस फ्लाइट में सह-पायलट क्लाइव कुंदर और 10 अन्य केबिन क्रू सदस्य भी मौजूद थे, जिन सभी की इस हादसे में मौत हो गई. फिलहाल, मुंबई में शोक की लहर दौड़ गई है. पवई स्थित उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. एयर इंडिया के कई अधिकारी, सहकर्मी और रिश्तेदार अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. हर किसी की आंखों में आंसू हैं.
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: परिजनों को ऐसे मिलेगा मृतकों का पार्थिव शरीर, विदेश भेजने के लिए किए विशेष इंतजाम