Kedarnath Helicopter Crash: चारधाम यात्रा मार्ग पर बार-बार क्रैश हो रहे हेलिकॉप्टर, 2 महीने में हुए 5 हादसे

Kedarnath Helicopter Crash: चारधाम यात्रा मार्ग पर रविवार को एक बार फिर से एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत सभी 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. बीते 40 दिनों के भीतर अब तक पांच हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं.

Kedarnath Helicopter Crash: चारधाम यात्रा मार्ग पर रविवार को एक बार फिर से एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत सभी 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. बीते 40 दिनों के भीतर अब तक पांच हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kedarnath Dham Helicopter Crash 15 June

केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश Photograph: (SDRF)

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई. इस बार चारधाम यात्रा रूट पर बार-बार हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबरें आ रही हैं. रविवार (15 जून) की सुबह भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisment

सुबह 5.20 बजे भरी थी हेलिकॉप्टर ने उड़ान

बताया जा रहा कि आर्यन एविएशन के इस हेलिकॉप्टर ने रविवार सुबह करीब 5.20 बजे केदारनाथ हेलिपैड से उड़ान भरी थी. इस हेलिकॉप्टर में 6 यात्री और एक पायलट सवार था. जो गुप्तकाशी जा रहा था. लेकिन रास्ते में रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में सभी 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि, "हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है." वहीं इस हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी लोगों की पहचान हो गई है. मरने वालों में पायलट कैप्टन राजवीर सिंह चौहान के अलावा महाराष्ट्र के रहने वाले राजकुमार सुरेश जायसवाल (41), श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (35), काशी (23 महीने) की मौत हो गई. इनके अलावा रुद्रप्रयाग के विक्रम (46), यूपी के बिजनौर के रहने वाले विनोद देव (66) और तुस्ती सिंह (29) की भी हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई.

अचानक मौसम खराब होने से हुआ हादसा

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया, "हमें आज सुबह लापता हेलिकॉप्टर के बारे में सूचना मिली थी. हेलिकॉप्टर का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. आर्यन एविएशन से संबंधित यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी स्थित अपने बेस पर लौट रहा था, तभी घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया. पायलट ने हेलिकॉप्टर को घाटी से बाहर निकालने की कोशिश की, हालांकि, इस दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया." उन्होंने बताया कि, "हेलिकॉप्टर में पायलट, पांच यात्री और एक बच्चे समेत कुल सात लोग सवार थे." 

40 दिन से कम समय में पांचवां हेलिकॉप्टर हादसा

बता दें कि इस साल चारधाम यात्रा मार्ग पर 40 दिनों के भीतर कम से कम पांच हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं. इससे पहले 7 जून को ही एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में कुल पांच तीर्थयात्री सवार थे. दोपहर करीब एक बजे हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग जिले के बारसू के पास गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पायलट को मामूली चोटें आई थीं. उससे पहले 8 मई को उत्तरकाशी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. उस हादसे में पांच लोगों की जान गई थी. जबकि दो लोग घायल हुए थे. ये हादसा गंगोत्री जाते वक्त हुआ था.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, दो घायल, गंगोत्री जाते वक्त हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत, CM धामी ने जताया दुख

Uttarakhand News helicopter-crash Chardham Yatra Kedarnath helicopter crash kedarnath helicopter crash update
      
Advertisment