Fake IAS Arrested: जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IAS, यूपी से हुई गिरफ्तारी, 70 लाख की ठगी का आरोप

Fake IAS Arrested: जयपुर पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी आईएएस ने विधानसभा और सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपये की ठगी की थी.

Fake IAS Arrested: जयपुर पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस फर्जी आईएएस ने विधानसभा और सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से 70 लाख रुपये की ठगी की थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Fake IAS

Jaipur Agra Fake IAS Photograph: (Social)

Rajsthan Crime News: राजस्थान पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी IAS अधिकारी बनकर विधानसभा और सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को 70 लाख रुपये की चपत लगाई थी. इसके बाद इस मामले में मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश करते हुए जयपुर पुलिस यूपी पहुंचीं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.  

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशेष टीम ने यूपी के आगरा के रहने वाले दीपक जैन उर्फ आरके अग्रवाल को डिटेन किया है. इस कार्रवाई के बाद अनुसंधान प्रकरण IPC की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान की हार्ट अटैक से मौत, पसरा मातम

कैसे खुली फर्जी आईएएस की पोल

बता दें कि भारतीय सेना से रिटायर्ड मान सिंह ने ठगी को लेकर थाने में तहरीर दी थी. इसमें कहा गया था कि उसका भाई प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इस बीच उसका अनिल कुमार मीणा से संपर्क हुआ, इसके बाद उसने कमल किशोर मीणा उर्फ मोंटू मीणा और सुनित शर्मा से भी मिलवाया जो कि मुरलीपुरा में परमहंस कॉलोनी में रहते थे. उन लोगों ने खुद की विधानसभा और सचिवालय में सरकारी नौकरी में बताने के साथ अपनी ऊंची पहुंच से नौकरी लगाने का झांसा दिया. इसके बाद 14 लड़कों से 70 लाख रुपये ठग लिये. इतना ही नहीं विधानसभा के नाम पर फर्जी कॉल लेटर जारी कर धोखाधड़ी को भी अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पहले बहू को आया हार्ट अटैक, फिर अंतिम संस्कार से पहले ससुर को पड़ गया दिल का दौरा, मौत

सामने आया पूरा गैंग

पुलिस के अनुसार विधानसभा और सचिवालय में नौकरी लगाने के लिए पूरा गिरोह काम कर रहा था. इनके मुख्य सरगना सुनित शर्मा और मोंटू मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने इंटरव्यू लेने के लिए फर्जी IAS अधिकारी और फर्जी डॉक्टर को हायर किया था. गिरोह के सरगनाओं ने प्रत्येक छात्र से 6-6 लाख रुपये परिवादी से कुल 70 लाख रुपये वसूले थे. फिर फर्जी कॉल लेटर जारी कर कथित आईएएस अधिकारी दीपक जैन उर्फ आरके अग्रवाल एवं डॉक्टर राजेन्द्र कुमार उर्फ रामलाल मीणा से मिलवाया था. अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें: Bikaner News: घर से आ रही थी बदबू, अचानक पहुंची पुलिस, दरवाजा खोलते ही बरामद हुए तीन शव

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: रोडवेज में गर्भवती को अचानक उठा दर्द, चलती बस में यात्रियों की मदद से दिया बेटे को जन्म

Jaipur Rajasthan News rajasthan rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur News in Hindi agra rajasthan crime news state news Fake IAS state News in Hindi
Advertisment