/newsnation/media/media_files/2025/02/21/NPSZeM5IgCACCVaiEoHI.jpg)
dholpur dowry murder case Photograph: (Social)
मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी नीरज की शादी 5 साल पहले नुनहेरा गांव के रहने वाले कमल किशोर के बेटे चरण सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे. गुरुवार को उनकी बेटी ने फोन करके जानकारी दी थी कि ससुराल पक्ष के लोग उसे आज जान से मारने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव
भूसे में जला मिला महिला का शव
पुलिस को मृतिका के पिता ने आगे बताया कि जब हम लोग बेटी के ससुराल पहुंचे, तो उन्हें बेटी का शव भूसे के कूप में जला हुआ मिला. इस घटना के बाद में सैपऊ थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया. इसके बाद टीम ने चिता से अस्थियां और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें:Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम
घटना को लेकर आया एएसआई का बयान
यह भी पढ़ें: UP Board Exam: 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, प्रयागराज में 24 फरवरी को नहीं होंगे ये पेपर्स