/newsnation/media/media_files/2025/02/21/nTPJJGxF9Hc6OUjymDXS.jpg)
North Central Railway News Photograph: (Social)
MP News: अगर आप मध्य प्रदेश के हैं और ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब एमपी के रेल यात्रियों का सफर आसान होने वाला है. यहां ट्रेनों के बीच-बीच में खड़े होने की समस्या खत्म हो जाएगी और अब स्पीड से रेलगाड़ियां दौड़ेंगी. इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन में चल रहा ऑटोमैटिक सिग्नलिंग का काम पूरा हो चुका है. अब से ट्रेनों की आक्यूपेंसी रेट बेहतर हो जाएगी और यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी डिवीजन के तीन सेक्शन खजराहा-बबीना, बबीना-बुढ़पुरा एवं बुढ्पुरा-बसई सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का पूरा हो चुका है. इन तीनों सेक्शन की कुल लंबाई 21 किमी है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक्शन, दो संदिग्ध गिरफ्तार
आएंगे ये बदलाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धौलपुर-बीना सेक्शन में बसई से सोनागिर तक कुल 80 किमी रेल सेक्शन पर डिवीजन की संबसे लम्बी आटोमैटिक सिग्नलिंग का काम पूरा किया गया है. इनता ही नहीं बसई से स्टेशन तक सिगनलिंग सिस्टम पूर्णतः आटैमेटिक होने वाला है. इसके लिए इस माह के अंत तक डिवीजन द्वारा सोनागिर-कोटरा-डबरा रेल सेक्शन के मध्य भी आटोमैटिक सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है.
बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड
आटोमैटिक सिग्नलिंग ट्रेनों के परिचालन को लेकर सुरक्षा और बेहतर कर दी गई है. साथ ही संरक्षा में भी मजबूती आएगी. ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी दिखेगी. इससे आक्यूपेंसी रेट में सुधार होगा. इसके साथ ही एक दिशा में एक साथ कई ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. अभी तक सेक्शन से एक ट्रेन निकलने के बाद ही दूसरी ट्रेन चलाई जाती है. इस वजह से ट्रेन को रोकना पड़ता था. लेकिन अब ट्रेनों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: परीक्षा में नकल न करवाने पर 2 छात्रों को मारी गोली, एक की मौत, नेशनल हाईवे जाम
स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती
बता दें कि डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा डिवीजन के ग्वालियर स्टेशन जायला लेने पहुंचे. यहां उन्होंने यात्रियों की सुविधा और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जारी है. स्टेशन पर अधिक भीड़ जुट रही है. ऐसे में मौजूदा हालातों को देखते हुए अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी के तैनाती होना जरूरी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us