/newsnation/media/media_files/2025/03/27/nJwHHWpMdcWcJAlqMeNK.jpg)
Prema Chand bairwa Photograph: (Social)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें ये धमकी भरा कॉल जयपुर सेंट्रल जेल से किया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जिस मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा कॉल आया था, उसे जेल में ट्रेस किया गया और बाद में उसे बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में पत्नी ने गुस्से में पति की काटी जीभ, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी
जेल से था कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो जयपुर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया, जिसमें उप मुख्यमंत्री बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम को जेल भेज दिया गया और देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया और गुरुवार सुबह दोबारा तलाशी ली गई, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Drugs Seized: भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF ने जब्त की हेरोइन की बड़ी खेप, करोड़ों में है कीमत
आखिर कैसे संभव हुई ये वारदात
पुलिस का कहना है कि ये मामला निचले स्तर पर व्यवस्थागत खामी की वजह से हुआ है. इसी वजह से जेल के अंदर मोबाइल और सिम कार्ड पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए जेलों में हाई-टेक जैमर सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे यदि किसी तरह मोबाइल फोन या सिम कार्ड जेल के अंदर पहुंच भी जाते हैं, तो उनका इस्तेमाल संभव नहीं हो सकेगा. फिलहाल, पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने यह कॉल क्यों किया गया और इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीआरपीएफ में भर्ती हुए जवान की हार्ट अटैक से मौत, पसरा मातम
यह भी पढ़ें: Rajasthan School: होली के बाद गर्मी की दस्तक, स्कूलों का बदल सकता है समय; शिक्षक संघ का सरकार को सुझाव