Bangkok से आई फ्लाइट को कस्‍टम ने क‍िया चेक...सांप, मकड़ियां और बिच्छू देखकर ठनका माथा

Custom checking at airport: एयरपोर्ट पर कस्‍टम व‍िभाग बहुत बारीकी से न‍िगाह रखता है क‍ि कहीं कोई तस्‍करी की घटना न हो. चेक‍िंग के दौरान कुछ ऐसा देखना को म‍िलता है जो वाकई में चौंका देता है.

Custom checking at airport: एयरपोर्ट पर कस्‍टम व‍िभाग बहुत बारीकी से न‍िगाह रखता है क‍ि कहीं कोई तस्‍करी की घटना न हो. चेक‍िंग के दौरान कुछ ऐसा देखना को म‍िलता है जो वाकई में चौंका देता है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Customs checked the flight

Bangkok से आई फ्लाइट को कस्‍टम ने क‍िया चेक...सांप, मकड़ियां और बिच्छू देखकर ठनका माथा Photograph: (news Nation )

Custom checking at airport: एयरपोर्ट पर कस्‍टम व‍िभाग बहुत बारीकी से न‍िगाह रखता है क‍ि कहीं कोई तस्‍करी की घटना न हो. चेक‍िंग के दौरान कुछ ऐसा देखना को म‍िलता है जो वाकई में चौंका देता है. ऐसा ही एक मामला राजस्‍थान के जयपुर एयरपोर्ट पर सामने आया है.   

Advertisment

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई फ्लाइट से अलग-अलग प्रजाति के सांप, मकड़ियां और बिच्छू पकड़े . नशे के लिए इन जहरीले जीवों की तस्करी की जा रही थी और इस मामले में 2 संदिग्ध यात्रियों को ह‍िरासत में ल‍िया गया. 

बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में जीव 

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, एयर एशिया की बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट में 2 संदिग्ध यात्रियों की जानकारी मुखबिर से मिली थी. जैसे ही जयपुर में फ्लाइट लैंड हुई, दोनों को ही ह‍िरासत में ले ल‍िया गया. तलाशी में यात्रियों के पास से 7 प्लास्टिक के डिब्बे मिले, जिनमें सांप, बिच्छू और मकड़ियां थीं. यह देखकर ही कस्‍टम की टीम हैरान हो गई.

नशे के ल‍िए की जा रही थी तस्‍करी 

पूछताछ में सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी. हालांकि, दोनों का दावा है कि उन्हें डिब्बों की सामग्री के बारे में जानकारी नहीं थी.खैर, उसके बाद  सुबह 8 बजे की गई कार्रवाई के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. विभाग की टीम जीवों की जांच कर तस्करी के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है. 

क्‍यों नशे के ल‍िए करते हैं जहरीले जीवों का इस्‍तेमाल 

इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नामक केमिकल होता है जो मस्तिष्क पर असर डालता है और नशे जैसा अहसास कराता है. इस प्रकार के नशे को ओफिडिज्म कहा जाता है, जो बेहद खतरनाक और लत लगाने वाला होता है. इसका नशा कई दिनों तक बना रह सकता है. विदेशों में कुछ ड्रग माफिया सांपों और बिच्छुओं के जहर को नशे के रूप में बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: ‘महाराष्ट्र में आबादी से अधिक वोटर हैं’, राहुल गांधी ने लगाए आरोप; CM ने कसा तंज

ये भी पढ़ें:Mahakumbh Fire: इस्कॉन मंदिर के टेंट में लगी आग, 20-22 कैंपों तक फैली; पुलिस-दमकल की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं

ये भी पढ़ें:पश्‍च‍िम बंगाल के पटाखा कारखाने में विस्फोट, पूरी फैक्ट्री जलकर खाक, चार की मौत

ये भी पढ़ें: धनंजय मुंडे पर एक हजार करोड़ रुपये का दावा ठोकेंगी पहली 'पत्‍नी', बोलीं-'मुझे कलेक्‍टर ऑफ‍िस के बाथरूम में पीटा गया'

Rajasthan News rajasthan latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Flight Snakes Bangkok Rajasthan News hindi Rajasthan News Updates Customs
      
Advertisment