Dhananjay Munde Controversy : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे और कैबिनेट मिनिस्टर पंकजा मुंडे के चचेरे भाई मंत्री धनंजय मुंडे का अपनी पहली पत्नी से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने कहा है कि वह अपने पति धनंजय मुंडे पर एक हजार करोड़ रुपये का दावा ठोकेंगी. करुणा मुंडे ने दावा किया कि वह धनंजय मुंडे के सारे खानदान को सबक सिखाएंगी. न्यूज नेशन से इस बारे में पहली पत्नी करुणा मुंडे ने बात की.
धनंजय पांडे की पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा करते हुए कहा, " मैं अपने पति पर एक हजार करोड़ रुपये का दावा ठोकूंगी. उनके पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. मेरे साथ मारपीट की गई है. मैं सच की लड़ाई लड़ रही हूं. मेरे बच्चों का भविष्य अधंकारमय हो गया है."
'मुझे कलेक्टर ऑफिस के बाथरूम में पीटा'
करुणा मुंडे ने आरोप लगाते हुए कहा," धनंजय मुंडे के साथी वाल्मीक कराड ने मुझे कलेक्टर ऑफिस के बाथरूम में पीटा था. धनंजय मुंडे मेरी बेटी को उकसा रहा है और मेरे बेटे को बीच में ला रहा है. मैं मुंडे के पूरे खानदान को सबक सिखाऊंगी."
ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल के पटाखा कारखाने में विस्फोट, पूरी फैक्ट्री जलकर खाक, चार की मौत
कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं धनंजय मुंडे
बता दें कि धनंजय मुंडे बीजेपी के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. इसके साथ ही वे वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में ही बीजेपी के कोटे से कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे के चचेरे भाई हैं. उनकी दूसरी पत्नी राजश्री मुंडे से उनकी एक पुत्री आदिश्री मुंडे हैं. वहीं, करुणा शर्मा से भी उनकी एक बेटी एवं एक बेटा है. करुणा शर्मा स्वयं को धनंजय मुंडे की पहली पत्नी बताती हैं और कोर्ट भी इस बात को मानते हुए पहले ही निर्णय दे चुकी है. धनंजय के परिवार को भी उनके इस रिश्ते की जानकारी है.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh Fire: इस्कॉन मंदिर के टेंट में लगी आग, 20-22 कैंपों तक फैली; पुलिस-दमकल की मुस्तैदी से कोई जनहानि नहीं