Rajasthan: बीच सड़क पर उतारी पायल और चूड़ियां, DM ऑफिस के बाहर जोर-जोर से रोने लगी महिला, SDM को सुनाया दर्द

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला डीएम ऑफिस के बाहर अचानक बीच सड़क पर चूड़िया और पायल उतारकर फेंक देती है. वह जोर-जोर से रोना शुरू कर देती है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
vidhwa pension

vidhwa pension(bharatpur) Photograph: (social)

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सरकारी सिस्टम की पोल खोलता दिख रहा है. यहां कलेक्ट्रेट परिसर में एक विधवा महिला का भावुक प्रदर्शन देखने को मिला. रास्ते से गुजरने वाले लोग भी ये सब देखकर हैरत में आ गए. पूरा मामला विधवा पेंशन से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले सड़क हादसे में अपने पति को खोने के बाद वह अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं.  वह जैसे-तैसे मजदूरी करके घर चलाने को मजबूर है, बावजूद इसके कठिनायां नहीं थम रही हैं.  

Advertisment

सड़क पर बिखेर दी चूड़ियां

बता दें कि सरकार से विधवा पेंशन और पालनहार योजना के लिए काफी समय से भटक रही महिला का सब्र जवाब दे गया. वह कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर बैठ गई और चूड़ियां, पायल आदि सड़क पर बिखेरकर फफक-फफक कर रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर राहगीरों और आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित बबीता की शिकायत है कि वह कई बार अधिकारियों से मिल चुकी है और आवेदन भी दिया, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला. जब उसकी फरियाद अनसुनी रह गई तो हताश होकर वह जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गई.  

यह भी पढ़ें: UP News: एक घर से निकले जहरीले सांप, फैल गई दहशत, रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम

हरकत में आया प्रशासन

प्रशासन स्थिति को भांपते हुए हरकत में आया और एसडीएम राजीव शर्मा तुरंत मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बबीता से बात की उसकी समस्या सुनी और सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द दिलाने को लेकर आश्वस्त किया. लेकिन कहानी सिर्फ बबीता की नहीं है बल्कि यह उन हजारों महिलाओं की सच्चाई है जो अपने अधिकारों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

यहां योजनाएं तो हैं पर उनका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. बबीता जैसी कई महिलाएं बार-बार अपनी मजबूरी को साबित करती हैं, तब कहीं जाकर प्रशासन एक्टिव होता है और एक्शन लेता है.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां बाघ या चीते नहीं बल्कि इस जानवर का है आतंक, दो महीने में 6300 लोग हो चुके हैं शिकार

 यह भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ में शामिल होने जा रही स्कॉर्पियो की खड़े ट्रक से टक्कर, 4 की मौत

state news Bharatpur News bharatpur rajasthan state News in Hindi Rajasthan News
      
Advertisment