Rajasthan News: गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया युवक, बिजली के पोल से बांधकर की मारपीट, मौत

Alwar News: राजस्थान के अलवर में एक युवक को पोल से बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत ही हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Alwar Crime News

Representational Image Photograph: (Social)

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां रेनी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक युवक की निर्मम पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक को कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते गांव वालों ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 31 मार्च 2025 की बताई जा रही है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धीरज बैरवा नामक युवक चांदपुर से डेरा गांव आया था, जहां वह एक लड़की से मिलने पहुचा था. इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने दोनों को साथ देख लिया. गुस्से में आकर उन्होंने पहले लड़की की पिटाई की और फिर युवक को पकड़कर गांव में लगे बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल हालत में धीरज को पहले रेनी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे अलवर और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के चाचा प्रकाश चंद बैरवा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, पसरा मातम

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मृतक के चाचा ने बताया कि धीरज 31 मार्च को डेरा गांव गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से मारा. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गया. रेनी थाना पुलिस ने IPC की धारा 302 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस घटना का वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan : पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला, दो किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दी डेड बॉडी

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ब्यावर में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत तीन की मौके पर मौत, 7 घायल

state News in Hindi state news Rajasthan News Alwar News rajasthan alwar news alwar crime news rajasthan crime news
      
Advertisment