Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शुक्रवार को सल्लोपाट थाना क्षेत्र में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई-बहन और उनकी चचेरी बहन शामिल हैं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बच्चे गांव के पास स्थित एक तालाब पर मवेशी चराने गए थे. मृतकों की पहचान 4 वर्षीय युवराज, उसकी 6 वर्षीय बहन जिनल और 9 वर्षीय ममेरी बहन मीनाक्षी के रूप में हुई है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुंटी नरजी गांव निवासी युवराज और जिनल अपने माता-पिता के साथ खुंटा गलिया गांव में स्थित मामा के घर एक शादी में शामिल होने आए थे. शुक्रवार सुबह बच्चों के माता-पिता वापस अपने गांव चले गए और बच्चों को मामा के घर ही छोड़ दिया.
दोपहर में तीनों बच्चे मवेशियों को चराने के लिए तालाब की ओर निकल गए. बताया गया कि युवराज को प्यास लगी तो वह तालाब का पानी पीने गया. पानी पीते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूबने लगा.
इसलिए डूब गए तीनों मासूम
भाई को डूबता देख जिनल उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई. कुछ ही पलों बाद मीनाक्षी ने भी दोनों को बचाने की कोशिश में तालाब में छलांग लगा दी. लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों बच्चे डूब गए और किसी को भी नहीं बचाया जा सका.
गांव में पसरा मातम
सल्लोपाट थाना प्रभारी देवी लाल खटिक ने बताया कि बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की. कुछ देर की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime News: पत्नी की बेवफाई से चढ़ा पति का पारा, गुस्से में काट डाले लवर के दोनों कान
यह भी पढ़ें: Rajasthan Gas Leaked: अजमेर में दर्दनाक हादसा, कंपनी में गैस के रिसाव के चलते एक की मौत, कई लोग गंभीर