Amritsar: होटल के कमरा नंबर 103 में पाक‍िस्‍तान के ड्रग्‍स डीलर से होती थी बात, ड्रोन से मंगवाई जाती थी हीरोइन

पंजाब के अमृतसर में एक होटल के कमरा नंबर 103 में बैठकर पाक‍िस्‍तान के ड्रग्‍स डीलर के साथ डील होने की खबर म‍िली तो पंजाब पुल‍िस हरकत में आ गई और एक्‍शन लेकर इस पूरे नेक्‍सस का खुलासा कर द‍िया. 

पंजाब के अमृतसर में एक होटल के कमरा नंबर 103 में बैठकर पाक‍िस्‍तान के ड्रग्‍स डीलर के साथ डील होने की खबर म‍िली तो पंजाब पुल‍िस हरकत में आ गई और एक्‍शन लेकर इस पूरे नेक्‍सस का खुलासा कर द‍िया. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
major action by gurdaspur police

Amritsar: होटल के कमरा नंबर 103 में पाक‍िस्‍तान के ड्रग्‍स डीलर से होती थी बात, ड्रोन से मंगवाई जाती थी हीरोइन Photograph: (Social media )

Amritsar: पंजाब के अमृतसर में एक होटल के कमरा नंबर 103 में बैठकर पाक‍िस्‍तान के ड्रग्‍स डीलर के साथ डील होने की खबर म‍िली तो पंजाब पुल‍िस हरकत में आ गई और एक्‍शन लेकर इस पूरे नेक्‍सस का खुलासा कर द‍िया. 

Advertisment

अमृतसर के एक होटल मे गुरदासपुर की बटाला पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां पुलिस के बड़े अधिकारियों की एक टीम होटल मे पहुंची. यहां इस होटल की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया. पुलिस के मुताबिक यहां पर नशे का बड़ा कारोबार चलता था. 2024 में पुलिस की तरफ से एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें हीरोइन की एक खेप मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से अब यहां पर पहुंचकर इस प्रॉपर्टी को अटैच किया गया. वहीं, होटल को लीज पर लेने वाले होटल माल‍िक  ने पुलिस के इस एक्‍शन का विरोध किया है. 

होटल की प्रॉपर्टी को अटैच 

पुलिस के सीन‍ियर ऑफ‍िसर हरीश बहल ने बताया कि अमृतसर के इस होटल में नशे का बड़ा कारोबार चलता था जिसको लेकर पुलिस की तरफ से 2024 में एक मामला दर्ज किया गया था. उस समय हीरोइन की एक खेप पकड़ी गई थी. इस मामले में पुलिस की तरफ से कई गिरफ्तारियां भी की गई है और इसी को लेकर अमृतसर के इस होटल की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है.

ये भी पढ़ें: Weather News: 11 राज्यो में कोहरे का अलर्ट, जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल

103 नंबर कमरे में नशे का बड़ा कारोबार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस होटल के 103 नंबर कमरे में नशे का बड़ा कारोबार चलता था. वहां पर बैठकर नशा स्मगलर पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों से फोन पर बातचीत करते डील्‍स करते थे और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन की बड़ी-बड़ी खेप मंगवाते थे.उन्होंने बताया क‍ि इस प्रॉपर्टी को अब बेचा नहीं जा सकता. जल्द ही इस मामले के पुलिस अपनी कार्रवाई करके इस प्रॉपर्टी को फ्रीज भी करेगी. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मेलाधिकारी कार्यलय में महिला संत ने काटा बवाल, हाथापाई कर उठा ले गई सरकारी मोबाइल

होटल माल‍िकों का ये है कहना

इस मौके होटल को लीज पर लेने वाले परविंदर सिंह और बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से इस होटल को लीज पर लिया गया है.पुलिस ने जो यह कार्रवाई की गई है इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता, न ही पुलिस की तरफ से बताया गया था. उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को पालने के लिए अपना काम कर रहे हैं और पुलिस की तरफ से बिना कुछ बताए हुए उनके होटल पर इस तरह की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री Mamta Kulkarni इस वजह से हो रहीं वायरल, कभी बोल्‍ड फोटो सेशन से मचाई थी सनसनी

 

pakistan Amritsar punjab news in hindi Punjab news hindi news Punjab News punjab news hindi Amritsar news amritsar news today punjab news today Drugs Amritsar News in Hindi Punjab news Update
      
Advertisment