Punjab Crime News: पंजाब के अबोहर शहर के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के पीछे की वजह नाली विवाद सामने आया है. ये घटना गुरुवार को घटी है. पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से भाग निकला.
ये है पूरा विवाद
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरपंच पूनम रानी के पति शंकर जलाप गुरुवार को कुछ पंचायत सदस्यों के साथ गांव में एक प्रस्तावित नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मनोज कुमार नाली के निर्माण का विरोध करने लगा, क्योंकि उसके घर के सामने नाली का निर्माण किया जा रहा था. ऐसे में विवाद बढ़ गया औऱ मनोज कुमार ने आवेश में आकर अपने घर से पिस्तौल निकाली और शंकर जलाप के सिर में दाग दी. गोली लगते ही शंकर मौके पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा साठा गैंग का गुर्गा, संभल हिंसा में विदेशी हथियार मुहैया कराने का है आरोप
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही SSP वरिंदर सिंह बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद से आरोपी मनोज कुमार फरार है. आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाने का पिटारा, मिलेगा बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ
गांव में फैली सनसनी
इधर, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कार्यों को लेकर अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. गांव के लोगों के अपील है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और दोषी को कड़ी सजा मिले.
यह भी पढ़ें: Sonipat News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने किया सुसाइड, दहेज हत्या का मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार को मिलेगा एक और एयरपोर्ट, AAI ने दी निर्माण को मंजूरी, ये होंगी खासियतें