Punjab Crime News: नाली विवाद को लेकर महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Punjab Crime News: पंजाब के अबोहर में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में एक महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं आरोपी पुलिस की गरिफ्त से बाहर है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
punjab murder case

punjab murder case(सांकेतिक) Photograph: (Social)

Punjab Crime News: पंजाब के अबोहर शहर के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के पीछे की वजह नाली विवाद सामने आया है. ये घटना गुरुवार को घटी है. पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से भाग निकला.

Advertisment

ये है पूरा विवाद

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरपंच पूनम रानी के पति शंकर जलाप गुरुवार को कुछ पंचायत सदस्यों के साथ गांव में एक प्रस्तावित नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मनोज कुमार नाली के निर्माण का विरोध करने लगा, क्योंकि उसके घर के सामने नाली का निर्माण किया जा रहा था. ऐसे में विवाद बढ़ गया औऱ मनोज कुमार ने आवेश में आकर अपने घर से पिस्तौल निकाली और शंकर जलाप के सिर में दाग दी. गोली लगते ही शंकर मौके पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा साठा गैंग का गुर्गा, संभल हिंसा में विदेशी हथियार मुहैया कराने का है आरोप

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही SSP वरिंदर सिंह बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद से आरोपी मनोज कुमार फरार है. आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP Budget 2025: योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला खजाने का पिटारा, मिलेगा बिना ब्याज का लोन और बहुत कुछ

गांव में फैली सनसनी

इधर, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कार्यों को लेकर अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. गांव के लोगों के अपील है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और दोषी को कड़ी सजा मिले.

यह भी पढ़ें: Sonipat News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने किया सुसाइड, दहेज हत्या का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार को मिलेगा एक और एयरपोर्ट, AAI ने दी निर्माण को मंजूरी, ये होंगी खासियतें

abohar police Abohar crime state news Punjab Crime News Punjab News state News in Hindi
      
Advertisment