Punjab Bandh on December 30: पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने 30 दिसंबर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. किसानों ने कल यानी 30 दिसंबर को पंजाब में ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है. सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक पंजाब में सड़क और रेल नाकाबंदी रहेगी. इस विरोध प्रदर्शन के चलते सोमवार को प्रदेश में दूध, फल और सब्जियों की आपूर्ति भी नहीं हो पाएगी. आपसे में अनुरोध है कि जो भी जरूरी चीजें हैं, उनको घर में लाकर रख लीजिए. आइए जानते हैं कि पंजाब में कल क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.
जरूर पढ़ें: Weather: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मुसीबत, कई हाइवे बंद, उड़ानें प्रभावित, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
प्रदर्शनकारी किसानों के ‘पंजाब बंद’ आह्वान को कई व्यापारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. इसके लिए किसान सुबह 7 बजे ही सड़कों पर उतर आएंगे. दुकानों और बाजारों को बंद किया जाएगा. उनकी ओर से सड़कों और रेल गाड़ियों को भी रोका जाएगा. प्रदर्शनकारी किसानों का पूरा जोर इस बात पर होगा कि ‘पंजाब बंद’ आह्वान के जरिए से प्रशासन पर उनकी मांगों को मानने के लिए जोर बनाया जा सके.
जरूर पढ़ें: Multibagger Stock: ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर! 5 साल में दिया इतना बंपर रिटर्न, सोच भी नहीं सकते आप
पंजाब बंद: क्या खुलेगा क्या नहीं?
एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ किसान नेता के हवाले से कहा गया है कि ‘किसान यूनियन के नेता सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों और रेल लाइनों पर चक्का जाम लागू करेंगे. सरकारी और निजी संस्थानों को बंद रखने का अनुरोध किया गया है. केवल आपातकालीन वाहनों, जैसे कि एम्बुलेंस, शादी के वाहन या किसी गंभीर आपात स्थिति में किसी को भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी.’ बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि उनको फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए.
जरूर पढ़ें: Sambhal के बाद अब Kanpur में ‘मंदिर अभियान’, शिव टेंपल से हटाया गया अतिक्रमण, ‘किसी ने भी कब्जा किया तो…’
किसने किया ‘पंजाब बंद’ का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्लाह पंजाब बंद का आह्वान किया था. किसानों ने ऐलान किया था अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’ करेंगे. बताया गया है कि किसानों के ‘पंजाब बंद’ को व्यापारियों, कर्मचारी संघों, ट्रांसपोर्टरों, टोल प्लाजा कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, सरपंचों, मजदूरों और शिक्षक संघों समेत अन्य कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट