Multibagger Stock: ये है करोड़पति बनाने वाला शेयर! 5 साल में दिया इतना बंपर रिटर्न, सोच भी नहीं सकते आप

Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कई शेयर ऐसे होते हैं, जो मल्टीबैगर होते हैं. इनमें पैसा लगाने का मतलब मालामाल होना. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही शेयर के बारे में बताते हैं.

Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में कई शेयर ऐसे होते हैं, जो मल्टीबैगर होते हैं. इनमें पैसा लगाने का मतलब मालामाल होना. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही शेयर के बारे में बताते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Share Market News

मल्टीबैगर शेयर Photograph: (Social Media)

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक होते हैं, जिनमें पैसा लगाते ही निवेशकों की किस्मत पलट जाती है. कुछ ही सालों उन पर इतना पैसा बरसता है कि वे मालामाल हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारें में बताने जा रहे है, जिसे करोड़पति बनाने वाला कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इस शेयर ने पिछले 5 साल में इतना बंपर रिटर्न दिया है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Sambhal के बाद अब Kanpur में ‘मंदिर अभियान’, शिव टेंपल से हटाया गया अतिक्रमण, ‘किसी ने भी कब्जा किया तो…’

शेयर ने बना दिया मालामाल

एक रिपोर्ट के अनुसार, अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) के शेयरों ने पिछले पांच सालों में बंपर रिटर्न दिया. इस वेंचर के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया. शुरुआत में इसके एक शेयर की कीमत 1.59 रुपये थी, लेकिन अब शेयर की कीमत 190.10 रुपये हो गई है. अगर किसी ने शुरुआत में इसके शेयर खरीदे थे तो अब तक उसे 11850 फीसदी से ज्यादा का लाभ हुआ है. 

जरूर पढ़ें: Weather: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मुसीबत, कई हाइवे बंद, उड़ानें प्रभावित, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

5 साल में 1 लाख हुआ 1.19 करोड़

इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी ने पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक उसने अपने शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश बंपर रिटर्न के साथ 1.19 करोड़ रुपये हो गया होगा. अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में बीते कारोबारी शुक्रवार (27 दिसंबर) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इसके साथ यह शेयर बीएसई पर 190.10 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर को लेकर निवेशकों में खासी रूचि भी दिख रही है.

जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट

(डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन होता है. आपको सलाह दी जाती है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टेमेंट एडवाइजर से जरूर सलाह लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए newsnationtv.com जिम्मेदार नहीं होगा.)

जरूर पढ़ें: देश के पहले केबल ब्रिज का सफल टेस्ट, इंजीनियरिंग का है चमत्कार! ट्रायल रन का रेलमंत्री ने शेयर किया Video

share market Investment online paise kaise kamaye paise kaise kamaye paise kaise kamaye in hindi money Latest Share Market News Multibagger Stocks करोड़पति Multibagger Stock करोड़पति कैसे बनें Latest Share Market India Share Market
      
Advertisment