/newsnation/media/media_files/2025/02/03/tlPtEKZf6iS18WTLiFsN.jpg)
Breaking News
Odisha News: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आई है. सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगतेर को कथित पर पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किए जाने के मामले में बड़ा अपडटे सामने आया है. इस मामले में गठित न्यायिक पैनल ने अपनी जांच आज यानी बुधवार को पूरी कर ली है. यहां जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीआर दाश की अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग ने की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: Tamil Nadu News: पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा, धमाकों से गूंजा पूरा इलाका, एक शख्स की मौत और 7 घायल
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना अधिकारी की मंगतेर का आरोप है कि भरतपुर पुलिस स्टेशन में उसके साथ मारपीट की गई और उनका यौन उत्पीड़न भी किया गया. इतना ही नहीं मामले में यह भी आरोप है कि पुलिस ने अवैध रुप से सेना के अधिकारी और उसकी मंगेतर को अवैध रूप से एक सेल में भी बंद किया था.
जरूर पढ़ें: JK News: सुरक्षा बलों को कामयाबी, बारामुला सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद, आखिर क्या-क्या मिला?
STORY | Odisha: Judicial panel completes probe into torture of army officer, fiancée in custody
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
READ: https://t.co/cWwNnT0sOwpic.twitter.com/sFre09ib6Q
जरूर पढ़ें: Indian Army ने ईस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से मिटाई ‘अंग्रेजी छाप’, फोर्ट विलियम नहीं अब इस नाम से जाना जाएगा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस मामले की शुरुआत रोड रेज के एक मामले से हुई थी. एक दंपत्ति ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद, सेना के अधिकारी और उसकी मंगेतर ने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन में उनको टॉर्चर और यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए. तब इस मामले में काफी तूल पकड़ा था. मामले पर ज्यादा हंगामा होने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.
जरूर पढ़ें: Maharashtra News: डेटिंग ऐप के जरिए बिजनेसमैन से ठगे 33 लाख, 24 वर्षीय इंजीनियर अरेस्ट, ये है पूरा मामला