Maharashtra: एयरबैग ने छीन ली 6 साल के मासूम की जिंदगी, एक झटके में ऑन द स्पॉट मौत, हैरान कर देगा ये मामला

Maharashtra: नवी मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी सकते में हैं. यहां एक एयरबैग की वजह से 6 साल के बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये सब उस वक्त हुआ जब...

Maharashtra: नवी मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर सभी सकते में हैं. यहां एक एयरबैग की वजह से 6 साल के बच्चे की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ये सब उस वक्त हुआ जब...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai child died due to airbag

Mumbai child died due to airbag Photograph: (social)

Maharashtra News in Hindi: एक कार के अंदर लोगों की सुरक्षा के लिए एयरबैग की सुविधा दी जाती है. लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि कि यही एयरबैग किसी की जान भी ले सकते हैं. ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आया है, जिसके बाद से सभी हैरत में हैं. यहां दो कारों की टक्कर के बाद एयरबैग खुलने से 6 साल के मासूम बच्चे की गर्दन पर झटका लगा और मौके पर ही उसकी जान चली गई. 

Advertisment

इसलिए जानलेवा साबित हुआ एयरबैग

मिली सूचना के अनुसार ये चौंका देने वाला मामला वाशी सेक्टर 15 का है. यहां रहने वाले मावजी अरेठिया अपने बेटे हर्ष और दो भतीजों को लेकर रात 11 बजे टहलने निकले थे. जब वह वैगन आर कार में जा रहे थे, तभी उन्होंने हर्ष को बगल की सीट पर बिठा दिया. इसी दौरान कोपरखैरणे जाते समय ब्लू डायमंड चौक पर एक अन्य कार ने सामने से वैगनर कार को जोरादार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि अजेठिया की कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे आगे की सीट पर बैठे हर्ष की गर्दन पर एयरबैग का जोर से झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कार विशेषज्ञ का आया बयान

पूरे मामले को लेकर कार विशेषज्ञ इर्शाद सिद्दीकी ने बताया कि भारत में बच्चों के आगे की सीट पर बैठने को लेकर कोई नियम-कानून नहीं बनाए गए हैं. लेकिन विदेशों में बच्चों के कार में आगे बैठने पर रोक है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सीट बेल्ट लग जाए, उन्हें ही आगे बैठाना होता है. 

उठने लगे कई सवाल

फिलहाल, इस घटना के बाद से अब लोगों के जहन में बच्चों को आगे की सीट पर बैठाने को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि आयु कम होने के कारण बच्चे का कद छोटा होता है. ऐसे में जब एयरबैग खुलता है तो छाती पर लगने के बजाय गर्दन पर लग जाता है. हर्ष मामले में भी यही हुआ और उसको जान गंवानी पड़ी

यह भी पढ़ें: 'अटल बिहारी वाजपेयी दूसरे नेहरू थे', संजय राउत ने क्यों कहा ऐसा?

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने 'सदैव अटल' पर दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि, इन दिग्गजों ने भी किया नमन

यह भी पढ़ें: अचानक से स्टेज पर चढ़ा किसान, फिर मंत्री नितेश राणे को पहनाया प्याज का माला

MAHARASHTRA NEWS maharashtra mumbai news Maharashtra News in hindi mumbai Road Accident Mumbai Accident Airbag Mumbai State News News State News Latest State News state News in Hindi
      
Advertisment