PM मोदी ने 'सदैव अटल' पर दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि, इन दिग्गजों ने भी किया नमन

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: आज देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती मना रहा है. इस मौके पर तमाम राजनेता सदैव अटल पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम मोदी ने भी उन्हें नमन किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Tribute ot Atab Bihari Vajpayee

पीएम मोदी ने दी अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि Photograph: (ANI)

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जन्म जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में राजघाट स्थित 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सदैव अटल जाकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को नमन किया. 

Advertisment

वाजपेयी जन्म जयंती पर क्या बोले पीएम मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.' पीएम मोदी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा."

ये भी पढ़ें: शराबियों को लेकर हिमाचल सरकार का बड़ा निर्देश, पुलिस हवालात की जगह ले जाएंगे होटल

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम भी शामिल है. उनके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के अलावा एनडीए के तमाम राजनेता भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पहुंचे. इनके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की गोद ली हुई बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैसी रहेगी चौथे टेस्ट मैच की पिच? बल्लेबाज या गेंदबाज, MCG में जानें किसे मिलेगी मदद

बता दें कि पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही वह केन बेतवा परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें: SVAMITVA Scheme: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को काशी के लोगों को देंगे ये खास तोहफा, 3800 नागरिकों को होगा फायदा

उनके कदमों पर चलेंगे हम- मनोहर लाल खट्टर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, 'यह गर्व की बात है कि देश को अटल बिहारी वाजपेयी जैसा नेता मिला. हम उनके नक्शेकदम पर चलेंगे.'

Narendra Modi Atal Bihari Vajpayee Award National News In Hindi Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Atal Bihari Vajpayee national news PM modi
      
Advertisment