SVAMITVA Scheme: केंद्र सरकारी की स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनके घरों के पेपर और खतौनी उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (27 दिसंबर) को वाराणसी के लोगों को उनके घरों के दस्तावेज देंगे. ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 3800 लोगों को उनके घरों की खतौनी देंगे. साथ ही वर्चुअली माध्यम से उनसे बातचीत भी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
लाभार्थियों को चिन्हित कर दिए जाते हैं घरों के दस्तावेज
बता दें कि मोदी सरकार की स्वामित्व योजना तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है. जिसके पास अपने घरों के कागज या दस्तावेज नहीं होते. इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार ऐसे लोगों को कागज यानी खतौनी उपलब्ध करा कर मदद कर रही है. जिससे उनके घर को दबंगों के कब्जा से बचाया जा सके. साथ ही घर के दस्तावेज हासिल करने के बाद लोग अपनी जमीन पर बैंक से कर्ज समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई सड़कें बंद, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
यूपी के 18 हजार से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
बता दें कि वाराणसी में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों को घरौनी यानी खतौनी उपलब्ध कराई गई है. इसमें प्रदेश के सिर्फ जालौन जिले को छोड़ बाकी सभी जिलों में यह कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम से राज्य के 18, 849 और देशभर के 29 हजार 127 लोगों को फायदा होगा. मोदी सरकारी की इस योजना से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है जिनके पास अपना मकान तो है लेकिन घर के कागज नहीं हैं. ऐसे में उन्हें हमेशा दबंगों द्वारा घर पर कब्जा करने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!
लाइव होगा कार्यक्रम का प्रसारण
अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे. इसके बाद सांकेतिक रूप से कुछ लोगों को ऑनलाइन घरौनी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर जिला और ब्लॉक मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को अपने हाथ से खतौनी का दस्तावेज सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैसी रहेगी चौथे टेस्ट मैच की पिच? बल्लेबाज या गेंदबाज, MCG में जानें किसे मिलेगी मदद