/newsnation/media/media_files/2024/12/25/B6yArtYvzpxXFdgw3mW3.jpg)
तीन राज्यों में भारी बर्फबारी Photograph: (Social Media)
Snowfall Update: जम्मू-कश्मीर हो या हिमाचल प्रदेश या फिर उत्तराखंड तीनों राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी के बाद तीनों राज्यों में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन बर्फबारी के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं. जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के चलते राज्य में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. शिमला और मनाली जैसे पर्यटक केंद्र एक सफेद वंडरलैंड में बदल गए हैं.
हिमाचल में चार लोगों की मौत
वहीं जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी ताजा बर्फबारी हुई है और तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है, जिससे क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि बर्फबारी के चलते वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं. होटल बुकिंग में वृद्धि हुई है और वाहन फिसलने की घटनाओं के कारण चार लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: 25 December 2024 Ka Rashifal: वृषभ समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
#WATCH | J&K: Doda covered in a blanket of snow as the area receives fresh snowfall. pic.twitter.com/HphDsGBuRr
— ANI (@ANI) December 25, 2024
हिमाचल में सड़कों पर लगा लंबा जाम
उधर हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं. इसमें 223 राज्य हाइवे, 177 सड़कें और तीन नेशनल हाइवे शामिल हैं. यही नहीं पारा गिरने से पानी के जल स्रोत जम गए हैं. कई इलाकों में बिजली और पानी सप्लाई ठप हो गई है. क्रिसमस मनाने हिमाचल आने वाले पर्यटकों के चलते मंगलवार शाम को कांगड़ा में धर्मशाला रोड स्टेट हाइवे पर भारी जाम लग गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों की गाड़ियां कांगड़ा जिले के धर्मशाला और मैक्लोडगंज पहुंचीं. जिसकी वजह से शाम को कांगड़ा में धर्मशाला रोड पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला.
#WATCH | Doda, J&K: Bhaderwah area covered in a blanket of snow; tourists enjoy the weather. pic.twitter.com/JkMTC9YwNG
— ANI (@ANI) December 25, 2024
ये भी पढ़ें: Christmas Day 2024: देश भर में क्रिसमस का जश्न, बाजारों में रौनक, रोशनी से जगमगाए चर्च, देखें वीडियो
शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना
इस बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान शिमला और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज खजुराहो से देंगे किसानों को सौगात, केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का करेंगे शिलान्यास