PM Modi: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश जाएंगे. जहां वह पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने वाली देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम खजुराहो में होगा. परियोजना के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी दोपहर करीब 12.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. उसके बाद दोपहर करीब 2.20 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
बुंदेलखंड की खत्म होगी पानी की समस्या
कार्यक्रम का आयोजन खजुराहो के मेला मैदान में होगा. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी उपस्थित रहेंगे. इस परियोजना के शुरू होने से बुंदेलखंड की पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे लोगों के जीवन में बदलाव आएगा और पलायन भी रुकेगा.
ये भी पढ़ें: Poonch Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 सैनिकों की मौत, 5 घायल
पूर्व पीएम वाजपेयी की स्मृति जारी करेंगे टिकट और सिक्का
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे. यही नहीं पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: Christmas Day 2024: देश भर में क्रिसमस का जश्न, बाजारों में रौनक, रोशनी से जगमगाए चर्च, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश की केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना सबसे बड़ी सिंचाई की परियोजना है. जो देश में भूमिगत दाब युक्त पाइप सिंचाई प्रणाली पर काम करती है. इस परियोजना पर करीब 44,605 करोड़ की लागत आई है. केन-बेतवा परियोजना से पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा और 2.13 किलोमीटर लंबाई के दौधन बांध और दो टनल का निर्माण किया गया है. जो बांध में 2,853 मिलियन घनमीटर पानी का भंडारण करेगी.
ये भी पढ़ें: 25 December 2024 Ka Rashifal: वृषभ समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी
बता दें कि इस बांध से 221 किमी लंबी लिंक नहर के जरिए मध्य प्रदेश और झारखंड में सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी. इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 10 जिलों में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होगी. इन दस जिलों में छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, विदिशा, रायसेन, निवाड़ी, दतिया और शिवपुरी के 2000 गांवों की 8.11 लाख हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई का काम आसान हो जाएगा.