Poonch Accident: पुंछ जिले में मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब एक वाहन सड़क से उतर गया. इस दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई. वहीं पांच घायल हो गए. पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान यह हादसा हुआ. अभी भी बचाव अभियान जारी है. घायल कर्मियों को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शाम 5.40 बजे 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सेना का वाहन जो एलओसी पर नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था, वह घोड़ा पोस्ट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बताया जा रहा है कि वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गया. इससे चालक समेत 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक क्वीक एक्शन टीम (क्यूआरटी) और मनकोट से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है. यहां पर बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: चुनाव जीतने में सहायक बनी ये योजना, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए इस साल लॉन्च हुई कई स्कीम; जानें 2024 की फेमस योजनाएं
इससे पहले भी हुए कई हादसे
बीते माह इस तरह की एक दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा. इसमें एक सैन्यकर्मी की मृत्यु हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. 4 नवंबर को हुई इस दुर्घटना में कालाकोट के बडोग गांव के करीब नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत करीब अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर लाल की मौत हो गई. इसके साथ 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार पहाड़ी सड़क से फिसल गई. इस दौरान एक महिला और उसके 10 माह के बच्चे समेत तीन की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.