अचानक से स्टेज पर चढ़ा किसान, फिर मंत्री नितेश राणे को पहनाया प्याज का माला

Nitesh Rane Garlands With Onion: महाराष्ट्र के किसान प्याज पर लगे 20 फीसदी निर्यात शुल्क का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर बीते दिन एक किसान ने नितेश राणे को प्याज का माला पहना दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
nitesh rane garlands with onion

nitesh rane garlands with onion Photograph: (social media)

Nitesh Rane Garlands With Onion: बीते दिन महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे बगलान तालुका के चिरई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 'संत निवृत्तिनाथ महाराज के पादुका दर्शन' कार्यक्रम में शिरकत की. राणे अकसर मीडिया में अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार राणे अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि प्याज की माला को लेकर खबरों में हैं. 

Advertisment

नितेश राणे को पहनाई गई प्याज की माला

दरअसल, राणे जब कार्यक्रम में शामिल हुए. उस दौरान अचानक से एक किसान मंच पर पहुंच गया और राणे को प्याज की माला पहना दी. इतना ही नहीं किसान ने मंच पर लगे मायक को लेकर उससे कुछ बोलने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

10 दिनों में 2000 प्रति क्विंटल प्याज की कीमत में गिरावट

बता दें कि महाराष्ट्र के किसान प्याज की गिरती कीमतों से परेशान है और लगातार सरकार से प्याज के निर्यात पर लगाए गए 20 फीसदी शुल्क को हटाने की मांग कर रहे हैं. पिछले 10 दिनों में प्याज की कीमतों में 2000 रुपये की भारी गिरावट प्रति क्विंटल दर्ज की गई है. जिसकी वजह से प्याज किसान काफी हताश हैं.

यह भी पढ़ें- जब वंदे भारत ट्रेन भटक गई रास्ता, गोवा की जगह पहुंच गई कल्याण

20 फीसदी निर्यात शुल्क को लेकर किसान कर रहे विरोध

प्रदेश के नासिक में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है, लेकिन इस पर 20 फीसदी निर्यात शुल्क लगाए जाने के बाद से प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. इसे लेकर किसान सरकार का विरोध कर रही है. इसी विरोध का सामना नितेश राणे को भी कार्यक्रम के दौरान करना पड़ा.

अजित पवार ने किसान की मांग का किया समर्थन

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने भी किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार से निर्यात शुल्क हटाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश का मार किसान पहले ही झेल चुके हैं और अब एक्सपोर्ट ड्यूटी की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. किसानों को औसतन 2400 रुपये प्रति क्विंटल प्याज बेचना पड़ रहा है. इस कारण वह न्यूनतम समर्थन मूल्य हासिल करने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. 

MAHARASHTRA NEWS Nitesh Rane Maharashtra Farmer Protest
      
Advertisment