/newsnation/media/media_files/2025/02/13/LgMLHp9JjaYPEbgId4fg.jpg)
thane suicide case Photograph: (Social)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता तीन मिस्कैरेज और मां न बन पाने के दुख से जूझ रही थी. डिप्रेशन से शिकार होकर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की उम्र 29 साल की थी. पुलिस के अनुसार महिला ने मंगलवार शाम को डोंबिवली टाउनशिप के मानपाड़ा इलाके में अपने घर में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी का कहना है कि महिला का चार बार गर्भपात हो चुका था. इसके कारण वह मां न बन पाने से दुखी थी. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, महिला के पति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.
डिप्रेशन से गई जान
बता दें कि ऐसा ही एक मामला बीते साल गाजियाबाद से सामने आया था. यहां 24 साल के एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वह डिप्रेशन में था और तीन साल से उसका इलाज चल रहा था. युवक उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, युवक की पहचान पौड़ी गढ़वाल के देवराना गांव के रहने वाले सक्षम दत्त के रूप में हुई. डीसीपी निमिष पाटिल ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जरूर पढ़ें:UP News: शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर्मी से छीनी राइफल, सामने आया Video