ATM On Wheels: अब ट्रेन में सफर करते समय अगर आपकी जेब में कैश खत्म हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं. रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक अनोखी शुरुआत की है, जिसके तहत अब ट्रेन में ही एटीएम की सुविधा मिलेगी. इस पहल की शुरुआत महाराष्ट्र की लोकप्रिय ट्रेन मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस (12110) से की गई है.
इस ट्रेन के AC कोच में एटीएम मशीन को इंस्टॉल किया गया है. रेलवे का यह ट्रायल 10 अप्रैल को किया गया था, जिसमें मशीन को मिनी पैंट्री के पास मजबूती से लगाया गया. परीक्षण सफल रहा और अब यात्री चलती ट्रेन में भी नकद पैसे निकाल सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करते वक्त युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पहल का नाम एटीएम ऑन व्हील
रेलवे मंत्रालय ने इस अनोखी सुविधा को ‘ATM ऑन व्हील्स’ नाम दिया है. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी. इस पहल का उद्देश्य सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की नकदी की कमी से राहत देना है. साथ ही रेलवे के लिए भी यह एक नया कमाई का जरिया बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: एक पेड़ ने बदल दी किसान की किस्मत, रातोंरात बना दिया करोड़पति
देश की अन्य ट्रेनों में भी लगेगी एटीएम मशीन
ATM मशीन को ट्रेन में सुरक्षित रखने के लिए इसे मजबूत शटर डोर और लोहे के फ्रेम से जोड़कर लगाया गया है, ताकि झटकों और किसी भी अनहोनी से मशीन को नुकसान न पहुंचे. फिलहाल, यह सुविधा केवल पंचवटी एक्सप्रेस में दी गई है, लेकिन भविष्य में इसे वंदे भारत एक्सप्रेस और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है. हालांकि, इस नई व्यवस्था के साथ सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. अक्सर ट्रेनों में चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं, ऐसे में चलती ट्रेन में ATM को कितना सुरक्षित रखा जा सकेगा, यह एक बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई में पकड़ा गया बंगाल का वांछित अपराधी, क्रिकेट बुक्की की हत्या में था मुख्य आरोपी
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: कैंसर से पीड़ित नाबालिग से दुष्कर्म, कीमो ट्रीटमेंट में निकली गर्भवती, ये है पूरा मामला