Maharashtra News: कहा जाता है कि किस्मत कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में सामने आया है, जहां एक किसान के खेत में मौजूद एक पेड़ ने उसकी जिंदगी बदल दी. यह अनोखी घटना पुसद तहसील के खुर्शी गांव की है, जहां किसान केशव शिंदे को उनके पुश्तैनी खेत में मौजूद एक पेड़ ने रातों-रात करोड़पति बना दिया.
दरअसल, शिंदे परिवार के 7 एकड़ खेत में बरसों से एक विशाल पेड़ खड़ा था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह पेड़ कोई आम पेड़ नहीं बल्कि बहुमूल्य रक्त चंदन है. वर्ष 2013-14 में रेलवे द्वारा किए गए एक सर्वे के दौरान कर्नाटक से आए अधिकारियों ने इस पेड़ की पहचान की और बताया कि यह रक्त चंदन की दुर्लभ प्रजाति का पेड़ है, जिसकी बाजार में काफी ऊंची कीमत होती है. यह जानकर शिंदे परिवार हैरान रह गया.
ऐसे आंकी गई कीमत
इसके बाद रेलवे ने खेत का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन पेड़ की कीमत देने से इनकार कर दिया. इस पर शिंदे परिवार ने निजी स्तर पर पेड़ का मूल्यांकन कराया, जिसमें इसकी कीमत लगभग 4.97 करोड़ रुपये आंकी गई. हालांकि, रेलवे इस मूल्य को मानने को तैयार नहीं हुआ. अंततः परिवार ने न्याय की लड़ाई का रास्ता चुना और मामला मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में पहुंचा.
कोर्ट ने दिए ये निर्देश
कोर्ट ने मध्य रेलवे को निर्देश दिया कि पेड़ के बदले एक करोड़ रुपये की राशि अदालत में जमा की जाए. इसके बाद अदालत ने उसमें से 50 लाख रुपये की राशि शिंदे परिवार के खाते में ट्रांसफर करने का आदेश दिया और उन्हें यह रकम निकालने की अनुमति भी मिल गई. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि पेड़ का उचित मूल्यांकन कर शेष मुआवजा भी परिवार को दिया जाए. किसान पंजाब शिंदे ने बताया कि पहले उन्होंने एक निजी इंजीनियर से पेड़ की कीमत का आकलन कराया था, लेकिन रेलवे ने उसे खारिज कर दिया. अंततः कोर्ट में इंसाफ मिला और अब परिवार को अपने दुर्लभ पेड़ की सही कीमत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: कैंसर से पीड़ित नाबालिग से दुष्कर्म, कीमो ट्रीटमेंट में निकली गर्भवती, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: सास की हत्या करने वाली फरार बहू गिरफ्तार, मारकर बोरे में पैक कर दिया था शव