Maharashtra Crime News: सास की हत्या करने वाली फरार बहू गिरफ्तार, मारकर बोरे में पैक कर दिया था शव

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के जालना में सास की हत्या करने वाली फरार चल रही बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवती ने अपनी सास की हत्या कर उसका शव एक बोरे में पैक कर दिया था.

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के जालना में सास की हत्या करने वाली फरार चल रही बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवती ने अपनी सास की हत्या कर उसका शव एक बोरे में पैक कर दिया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jalna murder case

Representational Image Photograph: (Social)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने में असफल रहने के बाद वह फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

झगड़े के बाद बहू ने किया हमला

Advertisment

जानकारी के अनुसार, आरोपी बहू प्रतीक्षा शिंगारे (22) अपनी सास सविता शिंगारे (45) के साथ जालना में किराए के मकान में रहती थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई. गुस्से में आकर प्रतीक्षा ने पहले अपनी सास का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद प्रतीक्षा ने रसोई में रखे चाकू से सविता पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करते वक्त युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

शव ठिकाने लगाने में नाकाम

हत्या के बाद प्रतीक्षा ने शव को घर से बाहर ले जाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन वजन की वजह से वह नाकाम रही. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे घर से फरार हो गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी महिला ट्रेन पकड़कर अपने पैतृक शहर परभणी भाग निकली. वहीं घर के मालिक को बोरे में शव होने का संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: कैरोसिन से भरा टैंकर ब्रिज पर पलटा, चारों ओर तेल फैल गया, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

पैतृक शहर से गिरफ्तार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू प्रतीक्षा को बुधवार को परभणी से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कस मुश्किल में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा, शिवसैनिकों ने की गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: स्कूल के प्रिंसिपल ने जहर खाकर की खुदकुशी, नाबालिग छात्रा ने लगाए थे गंभीर आरोप, मामला दर्ज

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Maharashtra Crime News Jalna news state news state News in Hindi
Advertisment