/newsnation/media/media_files/2025/03/29/2PdkBuNWPuquOOMINs99.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल के ऊपर नाबालिग छात्रा का वीडियो कॉल पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. पूरा मामला पुष्पांजलि माध्यमिक स्कूल का बताया जा रहा है. यह स्कूल नांदेड़ शहर के पास पसादगांव में मौजूद है. पीड़िता कक्षा 10वीं की छात्रा बताई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बारे में छात्रा ने अपने माता-पिता को बताया कि प्रिंसिपल ने पेपर चेक करने के बहाने उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल की और अश्लील हरकतें करने लगे. इस पर गुस्साए परिजनों ने प्रिंसिपल को बाहर बुलाकर उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं छात्रा ने शिवाजीनगर थाने में भी शिकायत दर्ज की. पुलिस ने एक्शन लेते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
वीडियो कॉल पर की थी अश्लील हरकत
बस फिर क्या था, थाने में शिकायत होने की सूचना जैसे ही सुनील कारामुंगे को मिली वह डर गए. उन्हें लगा कि उनकी बदनामी होगी. इसी डर से उन्होंने जहर खा लिया. इसके बाद परिवार ने उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार मरने से पहले सुनील ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की के परिवार ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया, इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करते वक्त युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने मृत प्रिंसिपल के परिवार की शिकायत पर पीड़ित छात्रा और उसके माता-पिता व भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. साथ ही दोनों पक्षों के दावों को देखते हुए जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: केंद्र ने दी JNPT को चौक से जोड़ने वाले 6-लेन हाइवे को दी मंजूरी, 4500 करोड़ रुपये से होगा निर्माण
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: आवासीय विद्यालय के शिक्षक ने लगाई फांसी, 6 सहकर्मियों पर लगा उत्पीड़न का आरोप