Maharashtra Crime: कैंसर से पीड़ित नाबालिग से दुष्कर्म, कीमो ट्रीटमेंट में निकली गर्भवती, ये है पूरा मामला

Maharashtra Crime News: बदलापुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैंसर से पीड़ित 13 साल की नाबालिग से हैवानियत की गई. कीमो ट्रीटमेंट में गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ.

Maharashtra Crime News: बदलापुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैंसर से पीड़ित 13 साल की नाबालिग से हैवानियत की गई. कीमो ट्रीटमेंट में गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
badlapur minor suffering from cancer assaulted

Representational Image Photograph: (Social)

Badlapur Crime News:  महाराष्ट्र के बदलापुर से वहशियत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं. यहां बदलापुर पूर्वी थाना क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित 13 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हैरत की बात तो ये है कि इसका खुलासा कीमो ट्रीटमेंट के दौरान हुआ. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में रहने वाली एक 13 वर्षीय लड़की को कैंसर होने का पता चला. वह इलाज के लिए मुंबई आना चाहती थी, इसलिए पास के गांव में रहने वाले एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी मदद की और बदलापुर में एक घर किराए पर ले लिया. इस बीच उसने कैंसर से पीड़ित 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. इलाज के दौरान पता चला कि लड़की गर्भवती थी. इस घटना के बाद बदलापुर ईस्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

मुंबई इलाज करवाना चाहती थी पीड़िता

जानकारी के मुताबिक, बिहार की 13 वर्षीय लड़की को कैंसर होने का पता चलने के बाद कई लोगों ने उसे इलाज के लिए मुंबई आने की सलाह दी थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए, पास के गांव में रहने वाले सूरज सिंह नामक व्यक्ति ने उसके और उसके परिवार के लिए बदलापुर में एक मकान किराए पर ले लिया. वह परिवार की मदद के बहाने इस घर में रोजाना वहां आता-जाता था. इस दौरान उसने कैंसर रोगी के साथ तीन से चार बार शारीरिक संबंध बनाए, इससे वह गर्भवती हो गई. इलाज के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.

आरोपी को बचाने की हो रही थी कोशिश

मुंबई के कस्तूरबा पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद शिकायत को बदलापुर ईस्ट पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, जांच में पीड़िता और उसके परिवार ने आरोपी को बचाने के लिए पुलिस के सामने दो बार झूठी कहानियां गढ़ी, हालांकि, सख्ती से पूछताछ में झूठी कहानी से पर्दा उठा और सच सामने आ गया.

बिहार से पकड़ा गया आरोपी

इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से गहन पूछताछ की. बाद में उन्हें सच्चाई का पता चला. पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के डेढ़ महीने बाद आरोपी सूरज सिंह को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी सूरज सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: ठाणे के भिवंडी में फिल्मी स्टाइल में गोदाम में सेंधमारी, 21 लाख के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट चोरी

यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: सास की हत्या करने वाली फरार बहू गिरफ्तार, मारकर बोरे में पैक कर दिया था शव

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi badlapur Maharashtra Crime News Kalyan News state News in Hindi Badlapur Rape Case Badlapur Sexual Assault Case
      
Advertisment