/newsnation/media/media_files/2025/04/04/09p4tFtU3gwkfcQvVMFX.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. चोरों ने फिल्मी स्टाइल में एक कॉस्मेटिक गोदाम की दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसपैठ की और महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट चुरा लिए. चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 21.70 लाख रुपये बताई जा रही है.
फिल्मी स्टाइल में सेंधमारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना भिवंडी के पुरना इलाके में स्थित एक गोदाम में घटी. पुलिस के अनुसार, चोरों ने गोदाम की दीवार में एक बड़ा सुराख कर दिया और अंदर दाखिल होकर महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद पार कर दिए. चोरों ने इस काम को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी.
वहीं, गोदाम मालिक को चोरी के बारे में सुबह पहुंचने पर पता लगा. उन्होंने देखा कि गोदाम की दीवार में एक बड़ा छेद किया गया था और अंदर का सारा कीमती सामान गायब था. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: Thane Crime News: रेलवे में नौकरी के नाम पर चार लोगों को ठगा, लाखों की लगाई चपत, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग चिंतित
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है. व्यापारियों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और पुलिस को इन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, इसपर पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें: Thane Road Accident: ठाणे में दिखा रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई बाइक; मौके पर 2 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: सास की हत्या करने वाली फरार बहू गिरफ्तार, मारकर बोरे में पैक कर दिया था शव