/newsnation/media/media_files/2025/04/01/EZyOhmJYgqWVLvX78iWm.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में चार लोगों के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठगों नें चारों को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया फिर उनसे 56 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Fraud : कहीं आपके आधार नंबर तो एक्टिव नहीं कई सारे सिम कार्ड? चुटकियों में करें पता
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर के रहने वाले पीड़ितों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान चारों को जालसाजी के लिए रेलवे के जाली दस्तावेज मुहैया कराए. आरोपियों ने उनका विश्वास जीतकर सितंबर 2020 से जुलाई 2024 के बीच पीड़ितों से मोटी रकम वसूली. जब पीड़ितों ने अपनी नौकरी के बारे में अपडेट मांगा तो जालसाज कोई संतोषजनक जवाब न दे सके.
यह भी पढ़ें: Thane Road Accident: ठाणे में दिखा रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई बाइक; मौके पर 2 लोगों की मौत
दस्तावेज निकले फर्जी
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ितों को दिए गए दस्तावेज फर्जी थे. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को बदलापुर, मुंबई और झारखंड के रहने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया. फिलहाल, इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है. बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में ही वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने के नाम पर एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कैरोसिन से भरा टैंकर ब्रिज पर पलटा, चारों ओर तेल फैल गया, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: स्कूल के प्रिंसिपल ने जहर खाकर की खुदकुशी, नाबालिग छात्रा ने लगाए थे गंभीर आरोप, मामला दर्ज