Aadhaar Card Fraud : कहीं आपके आधार नंबर तो एक्टिव नहीं कई सारे सिम कार्ड? चुटकियों में करें पता

Aadhaar Card Fraud : पिछले कुछ दिनों में साइबर फ्रॉड की भरमार हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा फ्रॉड किसी दूसरे के आधार पर सिम कार्ड निकालकर उसका इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं में करना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
aadhaar card fraud

aadhaar card fraud Photograph: (Social Media)

Aadhaar Card Fraud : पिछले कुछ दिनों में आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड को लेकर कई फ्रॉड सामने आए हैं. यही वजह है कि हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्यूनिकेशन ने इस तरह के फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए नए सिम कार्ड खरीदने के नियमों को थोड़ा सख्त कर दिया है. नई व्यवस्था के अनुसार अब नया सिम कार्ड जारी करने के लिए व्यक्ति को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इसके अलावा अब यूजर्स इस बात की भी जानकारी कर सकते हैं कि उनके आधार पर कितने सिम काम कर रहे हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : यात्रा की प्लानिंग से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, 100 से ज्यादा गाड़ियां रद्द

डिजिटलाइजेशन के दौर में साइबर फ्रॉड की भरमार

दरअसल, डिजिटलाइजेशन अपने साथ बहुत सारी समस्याएं भी लेकर आया है. एआई और डिजिटलाइजेशन के दौर में साइबर फ्रॉड की भरमार हो गई है. इसलिए यूजर के लिए आधार कार्ड को ट्रैक करना बेहद जरूरी है. क्योंकि देखने में आया है कि बहुत सारे लोग जाने-अंजाने में अपने आधार कार्ड की डिटेल दूसरों के साथ साझा कर देते हैं. गलत हाथों में आधार संबंधी जानकारी लगने पर वो उसका मिसयूज भी कर सकते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कोई शख्स आपके आधार नंबर से जुड़े सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है और इससे किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे देता है तो आप कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं. यहां तक कि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें-  8th Pay Commission: कर्मचारियों को किस वेतन पर मिलेगा कितना फायदा? यह रही जानकारी

ऐसे करें अपने आधार की ट्रैकिंग

  • - संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sancharsaathi.gov.in/ को विजिट करें.
  • - नागरिक-केंद्रित सेवाओं को चुनें और ऑप्शन पर क्लिक करेंय
  • - अब TAFCOP के विकल्प को चुनें और आगे बढ़ें.
  • - अब अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें.
  • - ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर उन नंबरों की लिस्ट आ जाएगी, जो आधार से लिंक हैं.
  • - ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई गलत नंबर आपके आधार से लिंक है तो उसको सेलेक्ट करें और नोट माई नंबर पर क्लिक करके उसको ब्लॉक कर दें. 

संचार साथी पोर्टल को करें यूज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संचार साथी पोर्टल का यूज करके आप बहुत बड़े फ्रॉड़ से बच सकते हैं. इस प्रोसेस को अपनाने से यूजर के लिए एक सुरक्षित इकोसिस्टम तैयार हो जाएगा. क्योंकि इन दिनों मोबाइल फोन से जुड़े फ्रॉड खूब सामने आ रहे हैं तो बेहर होगा कि यूजर सतर्क रहें और यह चेक करें कि कहीं उनके आधार नंबर से तो कुछ अंजान सिम कार्ड एक्टिव तो नहीं हैं. 

cyber fraud case Aadhaar Card Fraud Cyber Fraud Alert cyber fraud
      
Advertisment