/newsnation/media/media_files/2025/04/12/Y840DJtEY8d4JVGNjeGg.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल पश्चिम बंगाल में हुए एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रबियूल मियां उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी है. उसे मुंबई के बांद्रा (पूर्व) स्थित खेरवाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार, 14 अक्टूबर 2024 को पश्चिम बंगाल के एक स्थानीय क्रिकेट सट्टेबाज मिथुन चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई थी. यह वारदात पांच अपराधियों ने मिलकर अंजाम दी थी, जिसमें रबियूल मियां मुख्य साजिशकर्ता था. इस मामले में कुल तीन आरोपित नामजद किए गए थे, जिनमें रबियूल की भूमिका सबसे अहम थी.
ठिकाने बदल रहा था आरोपी
हत्या के बाद से ही मियां फरार था और उसने पुलिस से बचने के लिए जगह-जगह अपना ठिकाना बदलते हुए लुक-छिपकर रहना शुरू कर दिया था. सबसे पहले वह महाराष्ट्र के लोनावला में पहुंचा, जहां वह करीब दो महीने तक एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता रहा. इसके बाद 1 जनवरी 2025 को वह मुंबई आ गया और खेरवाड़ी इलाके में छिपकर रहने लगा.
इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 को मियां के मुंबई में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और सटीक योजना बनाकर उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में मियां ने मिथुन चक्रवर्ती की हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है.
बंगाल पुलिस को दी गिरफ्तारी की सूचना
पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस हत्याकांड में हत्या और डकैती समेत भारतीय दंड संहिता (IPC) और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. यह केस बनसिहारी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता हाई कोर्ट ने रबियूल की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी थी. मुंबई पुलिस ने अब पश्चिम बंगाल पुलिस को मियां की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. बंगाल पुलिस की एक टीम जल्द ही मुंबई पहुंचकर उसे अपनी कस्टडी में ले जाएगी.
यह भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग को मिली सफलता, 3.67 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crime: ठाणे के भिवंडी में फिल्मी स्टाइल में गोदाम में सेंधमारी, 21 लाख के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट चोरी