Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग को मिली सफलता, 3.67 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 गिरफ्तार

Mumbai News: एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हवाई अड्डे के स्टोर में काम करते थे. साथ ही कथित तौर पर तस्करी रैकेट के सदस्यों को परिसर से सोना बाहर ले जाने में सहायता भी कर रहे थे.

Mumbai News: एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हवाई अड्डे के स्टोर में काम करते थे. साथ ही कथित तौर पर तस्करी रैकेट के सदस्यों को परिसर से सोना बाहर ले जाने में सहायता भी कर रहे थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai Gold Seized

Representative Image Photograph: (Social)

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एयरपोर्ट से 3.67 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां सीमा शुल्क विभाग ने अलग-अलग अभियानों में यह कार्रवाई की है. इसके अलावा शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला सहित चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी हवाई अड्डे के स्टोर में काम करते थे. साथ ही कथित तौर पर तस्करी रैकेट के सदस्यों को परिसर से सोना बाहर ले जाने में सहायता भी कर रहे थे. अधिकारी का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को ये कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने संदेह के आधार पर हवाई अड्डे पर काम करने वाले प्रदीप पवार को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: Mumbai News: रंगे हाथों पकड़ा रिश्वखोर स्टेशन मास्टर, सीबीआई के ट्रैप में फंसकर हो गया गिरफ्तार

पैंट में छुपा रखा था पाउच

अधिकारियों ने पवार से सोने की धूल के पाउच बरामद किए. पाउच को उसने पैंट में छिपा रखा था. पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसे बाहर से आए यात्रियों से यह खेप मिली थी. साथ ही पवार ने कहा कि उसे सोना एक अन्य आरोपी मोहम्मद इमरान नागोरी को सौंपना था.

यह भी पढ़ें: Mumbai Crime: डेढ़ माह के बच्चे के अपरहण मामले में 4 गिरफ्तार, आरोपियों 5 ने लाख में बेचने का बनाया था प्लान

विभाग अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि बाद में पकड़े गए नागोरी ने अंशु गुप्ता का नाम बताया. अंशु हवाई अड्डे पर काम करता था और उसने उसे बाहरी यात्रियों द्वारा तस्करी किए गए सोने की धूल के चार पाउच थमाए थे. इसके अलावा अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक रेस्टोरेंट की सेल्स एसोसिएट को भी पकड़ा है. अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को तस्करी के लिए कमीशन दिया जाता था. 

यह भी पढ़ें: Mumbai Attack: मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, US सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपील

यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने किया पार्टी छोड़ने का एलान, शिवसेना का थामेंगे दामन

MAHARASHTRA NEWS mumbai news MUmbai crime news Maharashtra Crime News state news state News in Hindi
      
Advertisment